खुलासा: 100 से अधिक स्थानों पर आतंकी हमले करने की फिराक में था आईएस
नई दिल्ली। विश्व का सबसे बड़ा आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (IS) की उस साजिश से पर्दा उस समय उठ गया जब उसका एक आतंकी दिल्ली से पकड़ा गया। उसके गिरफ्तारी के बाद से उसके गतिविधियों का खुलासा दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल कर रही है। दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल के मुताबिक भारत में अभी भी आईएस इनपुट्स मिलते हैं। खुफिया एजेंसी के अनुसार भारत में करीब 100 स्थानों पर एक साथ आतंकी हमले करने की योजना रची गई थी। दरसअल केंद्र की मोदी सरकार ने जब से सीएए-एनआरसी पर कानून बिल लेकर आई और धारा-370 समाप्त कर दिया, फिर राम मंदिर पर फैसला आने की वजह से आईएस काफी ज्यादा बौखलाया हुआ है। इसी बौखलाहट के कारण आईएस भारत में आतंकी धमाकों को अंजाम देने की साजिश कर रहा था।
आईएस की इस साजिश का खुलासा मार्च महीने में ही हो गया था जब दिल्ली के जामिया नगर के आईएस आतंकी जहां जेब व उसकी पत्नी हिना ने उसे गिरफ्तार किए गए थे। इस बारे में अब अबू यूसुफ ने भी दिल्ली पुलिस को क्लू दिया है, जिसके बाद दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल यूसुफ के दो मोबाइल फोरेंसिक जांच के लिए भेजेगी और सबूत हासिल करेगी। खुफिया विभाग के मुताबिक अबू यूसुफ ने कई अहम खुलासा किया है, अबु ने बताया भारत में आईएस लोन वुल्फ अटैक की साजिश को अंजाम दे सकता है।
वहीं दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के अधिकारी की माने तो फोरेंसिक रिपोर्ट में इस बात का पता लगा था कि आईएस आतंकी जहांजेब के मोबाइल फोन की जब वह थ्रीमा ग्रुप पर चैटिंग किया करता था। वो एक ग्रुप में चैट करता था जिसमें तिहाड़ जेल में बंद आईएस के आतंकी अब्दुल्ला बासित और अफगानिस्तान में बैठा आईएस के भारत चीफ था। इसी ग्रुप चैटिंग में भारत चीफ व अब्दुल्ला बासित ने जहांजेब को लिखा था कि पूरे भारत में एक साथ, एक ही समय पर 100 से ज्यादा बम धमाके करने हैं।