पूर्व मध्य रेलवे: पांच स्टेशनों को दिया जाएगा ग्रीन बिल्डिंग का लुक
यात्रियों को मिलेंगी विश्वस्तरीय सुविधा
चंदौली। पूर्व मध्य रेलवे के पांच स्टेशनों की तस्वीर शीघ्र ही बदली बदली नजर आएगी। स्टेशनों का विकास कर ग्रीन बिल्डिंग का लुक दिया जाएगा। ऐसा माना जा रहा है कि राजेंद्र नगर टर्मिनल, मुजफ्फरपुर, गया, बेगूसराय एवं सिंगरौली स्टेशन पर यात्रियों को विश्वस्तरीय सुविधा मिलेगी। रेल भूमि विकास प्राधिकरण स्टेशनों के पुनर्विकास का कार्य कराएगा। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए आगमन व प्रस्थान की अलग अलग व्यवस्था होगी। स्टेशनों को चिकित्सकीय सुविधा से लैस किया जाएगा। प्रत्येक प्लेटफार्मों पर स्वचलित सीढ़ी व लिफ्ट लगाई जाएगी। यात्रियों को कैटरिंग, वाशरूम, पेयजल, एटीएम, इंटरनेट जैसी उच्चस्तरीय बुनियादी सुविधा का लाभ मिलेगा। रेल भूमि विकास प्राधिकरण रेलवे स्टेशनों को विश्वस्तरीय बनाने की दिशा में कार्य शुरू कर दिया गया है। रेल भूमि विकास प्राधिकरण द्वारा स्टेशनों के पुनर्विकास से जुड़े कार्य पीपीपी (पब्लिक प्राईवेट पार्टनरशिप) मोड़ पर पूरे किए जाएंगे। रेलवे के इस कदम से यात्री सुविधा के विकास में काफी गति आएगी। विदित हो कि रेल भूमि विकास प्राधिकरण रेल मंत्रालय के अधीन एक सांविधिक प्राधिकरण है।
स्टेशनों को विश्वस्तरीय रूप देते हुए स्टेशनों को अत्याधुनिक सुविधा से सुसज्जित करते हुए स्टेशनों को ग्रीन बिङ्क्षल्डग का रूप दिया जाएगा। जहां वेंटिलेशन आदि की पर्याप्त व्यवस्था होगी। स्टेशनों पर आगमन एवं प्रस्थान के लिए अलग-अलग व्यवस्था होगी। साथ ही प्रवेश और निकास द्वार ऐसे होंगे, जिससे यात्रियों को भीड़-भाड़ का सामना नहीं करना पड़े। कम दर पर होटल में रहने की मिलेगी सुविधा यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ से बचने के लिए प्लेटफार्मों पर पर्याप्त कोंकोर्स का प्रावधान होगा। इन स्टेशनों पर आने वाले यात्री कैटङ्क्षरग, वाशरूम, पेयजल, एटीएम, इंटरनेट जैसी उच्चस्तरीय बुनियादी सुविधा का लाभ ले पाएंगे।