लखीमपुर में बाघि‍न ने तोड़ा दम

जंगल में श‍िकार होने की आशंका

लखीमपुर। मैलानी क्षेत्र की जटपुरा बीट के कंपार्टमेंट संख्या 13 अंतर्गत जंगल से सटे चारे के एक खेत में फंदा लगे एक बाघिन का शव सुबह आठ बजे मिला है। सूचना पाकर आनन.फानन में वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची है। आशंका जताई जा रही कि बाघिन का शिकार हुआ है।
बताया जा रहा बाघिन को फंदे में फंसाया गया है। जिसकी वजह से गर्दन में चोट के निशान मिले हैं। ये नहीं पता चल रहा कि चोट रस्सी में कसने से आई है या धारदार हथियार से। फिलहाल फंदा कसा हुआ मिला।रेंजर केपी सिंह ने बताया कि हरदुआ निवासी अवतार सिंह पुत्र गुरमुख सिंह के खेत में सबसे पहले उसके नौकर ने बाघिन को देखा। महावीर का कहना है कि बाघिन ने उड़ पर हमला करने की कोशिश की। जिसके बाद शोर मचाते हुए वह भाग खड़ा हुआ। इसके कुछ देर बाद ही बाघिन की दर्दनाक मौत हो गई। इस पूरे मामले में वन विभाग अभी कुछ भी स्पष्ट नहीं बता पा रहा है ग्रामीणों का कहना है कि बाघिन के गले में चोट वाले स्थान पर कीड़े पड़ गए हैं। ऐसा लग रहा कि बाघिन काफी पहले फंदे में फंस गई थी। जिसकी मौत आज हुई है। बाघिन की मौत की जानकारी होने पर किशनपुर सेंचुरी के वनाधिकारी भी मौके पर पहुंचकर जांच कर रहे हैं। वहीं इस घटना के बाद से एक बार फिर बाघों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे हैं। दुधवा टाइगर रिजर्व के अफसर भी मौके पर पहुंच रहे हैं और बरामद शव को आरवीआरआई बरेली ले जाने की तैयारी की जा रही है।

Related Articles