स्वतंत्रता दिवस : गार्ड ऑफ ऑनर में हिस्सा लेने वाले 350 पुलिसकर्मी आइसोलेट
लाल किले पर अतिथियों की संख्या होगी एक चौथाई
नई दिल्ली! स्वतंत्रता दिवस 2020 पर लाल किले में गार्ड ऑफ ऑनर में शामिल होने जा रहे दिल्ली पुलिस के 350 से अधिक कर्मियों को कोविड-19 महामारी के चलते एहतियातन आइसोलेशन में रखा गया है।अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि कॉन्स्टेबल से लेकर डीसीपी स्तर तक के इन सभी कर्मियों को दिल्ली छावनी में नवनिर्मित पुलिस कॉलोनी में आइसोलेशन में रखा गया है।इन सारी व्यवस्थाओं के प्रभारी विशेष पुलिस आयुक्त रॉबिन हिबू ने कहा कि सभी 350 पुलिसकर्मी ठीक हैं और किसी में भी कोविड-19 के लक्षण नहीं हैं।
उन्होंने कहा कि एहतियातन उन्हें आइसोलेशन में रखा गया है ताकि उनकी और अन्य सभी की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।एक अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि एक सप्ताह से अधिक समय से यहां पुलिस कॉलोनी में आइसोलेशन में रह रहे सभी पुलिस कर्मियों को समस्त सुविधाएं प्रदान की गई हैं और वे पूरी सख्ती से सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन कर रहे हैं।