अब हफ्ते के सातों दिन चलेगी सैनिक एक्सप्रेस
छह ट्रेनों का भी होगा विस्तार
नई दिल्ली! राजधानी दिल्ली से चलने और यहां से होकर गुजरने वाली छह ट्रेनों का विस्तार और एक के चलने के दिन बढ़ाने की योजना है। इससे दिल्ली के अलावा उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान आदि राज्यों के बड़ी संख्या में लोगों को फायदा होगा।
ट्रेनों का विस्तार होने से जहां पुरानी दिल्ली-रेवाड़ी डेमू हिसार तक जाएगी, वहीं सराय रोहिल्ला से जयपुर के बीच चलने वाली सैनिक एक्सप्रेस ट्रेन अब हफ्ते में तीन की जगह सातों दिन चलेगी। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक समीक्षा बैठक में इन ट्रेनों का विस्तार किए जाने की बात सामने आई थी, जिसके बाद हाल ही में हुई उत्तर रेलवे के विभिन्न मंडलों की बैठक में इन ट्रेनों के विस्तार पर सहमति बन गई। रेल ट्रैफिक सामान्य होने पर इसके लागू होने की उम्मीद है।
यह होगा फायदा
अभी जहां तक ट्रेन नहीं चलती थी वहां तक लोग जो समय बस, तिपहिया और अन्य संसाधनों से पहुंचने में लगाते थे। ट्रेन चलने से उनका वह समय बचेगा। वहीं, लोगों के यात्रा खर्च में भी कमी आएगी।