मैं घर वापस आ गई- नेहा कक्कड़
पॉपुलर सिंगिंग रियलिटी शो सारेगामापा लिटिल चैंप्स के इस एक्स्ट्राऑर्डिनरी एपिसोड में नेहा कक्कड़, जो पिछले कुछ सालों से इस शो से जुड़ी हुई हैं, अपने सफर को लेकर यादों की गलियों में खो जाएंगी। सारेगामापा लिटिल चैंप्स के 2017 के यादगार सीजन के दौरान नेहा कक्कड़, हिमेश रेशमिया और जावेद अली के साथ जज के रूप में नजर आई थीं। इस स्पेशल एपिसोड की शूटिंग के दौरान जब तीनों एक बार फिर मिले, तो नेहा बेहद खुश नजर आईं। असल में यह पॉपुलर सिंगर अल्का याग्निक की जगह पर गेस्ट जज बनकर आएंगी, क्योंकि अल्का कुछ व्यक्तिगत कारणों से इस एपिसोड में नहीं आ सकीं।
उन्होंने बताया कि वो सारेगामापा लिटिल चैंप्स के सेट को कितना मिस करती हैं, जिसमें टैलेंटेड बच्चों के शानदार प्रदर्शन के साथ-साथ जावेद अली और हिमेश रेशमिया के साथ खूब मस्ती भी होती थी। इस दौरान तीनों ने एक दूसरे की जमकर टांग खींची और कुछ दिलचस्प परफॉर्मेंस भी दीं। नेहा ने कहा, ‘‘ऐसा लगता है जैसे मैं घर वापस आ गई हूं। मैं इस सेट को काफी मिस करती हूं और यहां वापस आकर मुझे बहुत खुशी हो रही है।ष् जावेद अली ने आगे बताया, ष्मुझे यह देखकर बहुत अच्छा लग रहा है कि मेरे, हिमेश और नेहा के बीच कुछ भी नहीं बदला है। हमने वहीं से शुरू किया, जहां से 2017 में हमने खत्म किया था।’’
इस कंटेस्टेंट की फैन हैं नेहा कक्कड़!
जहां सभी प्रतिभागियों ने अपनी मासूमियत भरी मधुर आवाज से कक्कड़ भाई-बहनों को हैरान कर दिया, वहीं आर्यनंदा की आवाज नेहा कक्कड़ के दिल में बस गई। जैसे ही इस यंग कंटेस्टेंट ने फिल्म दंगल में नेहा द्वारा गाए गाने ‘नैना’ की धुन पर अपनी मधुर आवाज बिखेरी, नेहा ने आर्यनंदा पर तारीफों की बरसात कर दी। नेहा ने गर्व से इस नन्हीं लड़की से कहा, ‘‘मुझे लगता है कि तुम्हारा गाना सुनकर कोई भी दूसरा सिंगर नर्वस हो जाएगा।’’ इस बच्ची के टैलेंट से बेहद प्रभावित होकर नेहा ने बताया कि वो आर्यनंदा की फैन बन गई हैं। मालूम हो कि सारेगामापा लिटिल चंैंप्स का प्रसारण शनिवार और रविवार रात आठ बजे जी टीवी पर किया जाता है।