लखनऊ मे बढ़ते संक्रमण को देखते हुए बलरामपुर अस्पताल को कोविड अस्पताल बनाने की तैयारी
अस्पताल सीएमओ ने जिलाधिकारी को भेजा प्रस्ताव।
लखनऊ। कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है जिसे देखते हुए अतिरिक्त बेड की जरूरत होगी। सीएमओ डॉ.आरपी सिंह ने इस संबंध में गुरुवार को जिलाधिकारी को प्रस्ताव भेजा है। जिला प्रशासन से सहमति मिलते ही बलरामपुर अस्पताल को कोविड-19 अस्पताल बनाया जाएगा। जिसके बाद यहां भी कोरोना मरीजों को इलाज मिलना शुरू हो जाएगा।राजधानी में फिलहाल केजीएमयू, लोहिया, पीजीआई, लोकबंधु अस्पताल, बीकेटीे राम सागर मिश्र अस्पताल में कोरोना मरीजों को भर्ती करके इलाज दिया जा रहा है। बलरामपुर अस्पताल में 756 बेड हैं। अस्पताल में कोरोना की जांच के लिए अलग से लैब स्थापित की गई है। अब इसको कोविड-19 अस्पताल भी बनाए जाने का प्रस्ताव है।सीएमओ डॉ.सिंह ने बलरामपुर अस्पताल को पूरी तरह से कोविड-19 अस्पताल बनाने के लिए जिला प्रशासन को प्रस्ताव है। मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए बेड की उचित संख्या जरूरी है। साथ ही कोविड-19 के डायलिसिस मरीजों की अधिक संख्या को देखते हुए डायलिसिस यूनिट के बेड का भी इस्तेमाल किया जा सकेगा।