दो अगस्त को फिर सीएम योगी आदित्यनाथ करेंगे अयोध्या का दौरा

लखनऊ। अयोध्या में पीएम नरेंद्र मोदी के पांच अगस्त को आगमन से पहले 25 जुलाई को अयोध्या में इंतजाम परखने के बाद एक बार फिर सीएम योगी आदित्यनाथ अयोध्या जाकर तैयारियों की समीक्षा करेंगे। वह दो अगस्त को निरीक्षण करने अयोध्या जाएंगे। पीएम मोदी के अयोध्या आगमन से पहले केंद्रीय पर्यटन मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल भी अपने विभाग की तैयारी परखेंगे। वह लखनऊ आ गए हैं। उनका भी कल अयोध्या जाने का कार्यक्रम है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने शाम को आज अपने सरकारी आवास पर भी धर्मार्थ कार्य मंत्री चौधरी लक्ष्मीनारायण की मौजूदगी में बृजभूमि की रजतशिला का पूजन किया।अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए पांच अगस्त को भूमिपूजन होने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत सहित कई बड़ी हस्तियां कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आ रही हैं। तमाम व्यवस्थाओं के साथ ही सुरक्षा की भी बड़ी जिम्मेदारी प्रदेश सरकार के कंधे पर है। इसे लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार अधिकारियों को निर्देशित कर रहे हैं। बीते दिनों वह खुद अयोध्या जाकर तैयारियों का जायजा लेकर आए थे। अब वह दो अगस्त को फिर से निरीक्षण करने अयोध्या जाएंगे। वहीं, शुक्रवार को अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी रामनगरी में आयोजन की व्यवस्थाएं देखने पहुंचेंगे।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पांच अगस्त को अयोध्या में शानदार भूमि पूजन के साथ ही शिलान्यास कार्यक्रम में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं। उन्होंने बीते शनिवार को वहां जाकर एक बार तैयारियों को देखा है। वह कल फिर जाकर पीएम मोदी के आगमन के कार्यक्रम को परखेंगे। इससे पहले मंगलवार को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी अयोध्या का दौरा करके तैयारियों को परखा था।

Related Articles