मायावती को हैं शिकायत
जन्मभूमि मंदिर के भूमि पूजन कार्यक्रम में महामंडलेश्वर स्वामी कन्हैया प्रभुनंदन गिरि को आमंत्रित न करने पर
लखनऊ।पांच अगस्त को अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के भूमि पूजन कार्यक्रम में भी कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण फिजिकल डिस्टेंसिंग के साथ कोरोना प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा। ऐसे में इस कार्यक्रम में सिर्फ दो सौ लोगों को ही आमंत्रित किया जा रहा है। इसमें प्रयागराज के महामंडलेश्वर स्वामी कन्हैया प्रभुनंदन गिरि को आमंत्रित न करने से बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती नाराज हैं। मायावती की मांग है कि दलित महामंडलेश्वर स्वामी कन्हैया प्रभुनंदन गिरि को भूमि पूजन में आमंत्रित करें। पांच अगस्त को इस मंदिर के होने वाले भूमि पूजन में प्रयागराज के दलित महामंडलेश्वर स्वामी कन्हैया प्रभुनंदन गिरि को आमंत्रित न करने से मायावती नाराज हैं। उन्होंने इस बाबत दो ट्वीट किया है।