समता पार्टी की पूर्व अध्यक्ष जया जेटली को 4 साल की जेल

रक्षा सौदे में भ्रष्टाचार की दोषी करार

नई दिल्ली! रक्षा सौदे में हुए भ्रष्टाचार में दोषी समता पार्टी की पूर्व अध्यक्ष जया जेटली समेत 2 अन्य को दिल्ली की कोर्ट ने 4 साल कैद की सजा सुनाई है। इसी के साथ तीनों पर कोर्ट ने एक लाख रुपये जुर्माना भी लगाया है। तीनों दोषियों को बृहस्पतिवार शाम 5 बजे तक कोर्ट में समर्पण के लिए कहा है। पिछली सुनवाई में दिल्ली की अदालत ने रक्षा सौदे में भ्रष्टाचार के लिए जया जेटली समेत 3 को दोषी करार दिया था। वहीं, रक्षा सौदे में भ्रष्टाचार के दोषियों को सजा देने के लिए राउज एवेन्यू की विशेष सीबीआइ अदालत में बहस हुई थी। इस दौरान सीबीआइ ने दलील दी थी कि समता पार्टी की पूर्व अध्यक्ष जया जेटली व दो अन्य दोषियों को सात साल कारावास की सजा दी जाए। वहीं, बचाव पक्ष ने दोषियों की उम्र का हवाला देते हुए कम से कम सजा की गुहार लगाई थी। दोनों पक्षों की बहस के बाद अदालत ने फैसला बृहस्पतिवार के लिए सुरक्षित रख लिया था।

Related Articles