रक्षाबंधन पर पूरे दिन रहेगा रक्षा सूत्र का शुभ मुहूर्त
इस बार नहीं है भद्रा का साया
लखनऊ। श्रावण का अंतिम सोमवार तीन अगस्त को है और इसी दिन रक्षा बंधन भी है। भाई की कुशलता और लंबी आयु के लिए बहने भाई की कलाई पर प्यार कर रखी बांधेंगी। आचार्य एसएस नागपाल ने बताया कि पूरे दिन रक्षा सूत्र का मुहूर्त है। सुबह से लेकर रात तक बहनें अपनी सुविधा के अनुसार राखी बांध सकती हैं। श्रावण शुक्ल पक्ष पूर्णिमा ,जिसे श्रावणी पूर्णिमा भी कहा जाता है। स्नान दान एवं व्रत सहित श्रावणी पूर्णिमा एवं रक्षा बंधन का तीन को मनाया जाएगा। आचार्य अनुज पांडेय ने बताया कि अधिकतर रक्षा बंधन के पर्व पर भद्रा की साया रहती है, लेकिन इस वर्ष भद्रा सुबह 8:28 तक ही रहेगी। पूर्णिमा तिथि में ही रक्षा बंधन का पर्व मनाया जाता है। पूर्णिमा तिथि सूर्योदय से लेकर रात्रि 8:20 बजे तक रहेगी। आचार्य विजय वर्मा ने बताया कि रक्षा बंधन के दिन सूर्य- बुध – कर्क राशि में रहेगा तो चंद्रमा मकर राशि में होगा। मंगल मीन में तो गुरु और केतु – धनु राशि में रहेंगे। शुक्र व राहु मिथुन और मकर राशि में शनि रहेंगे।