चार तरीकों से घर बैठे जाने पीएफ अकाउंट का बैलेंस

नई दिल्ली। कर्मचारी को अक्सर अपने पीएफ अकाउंट के बारे में कई जिज्ञासाएं होती हैं। उनकी सैलरी से पीएफ अकाउंट में कितना पैसा जा रहा है, पीएफ अकाउंट का बैलेंस कितना है, पेंशन फंड में कितनी राशि जा रही..ऐसे कई सवाल कर्मचारी के पास होते हैं। जो कर्मचारी जागरुक होते हैं, वे विभिन्न माध्यमों से अपने पीएफ अकाउंट के बारे में जानकारी पता कर लेते हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहे हैं, जिनके जरिए आप घर बैठे मिनटों में अपने पीएफ अकाउंट का बैलेंस जान सकते हैं।कर्मचारी सिर्फ एक मैसेज कर अपने पीएफ अकाउंट का बैलेंस जान सकता है, लेकिन इसके लिए आपका यूएएन ईपीएफओ के साथ रजिस्टर्ड होना चाहिए। कर्मचारी को 7738299899 नंबर पर एसएमएस भेजना होगा। यहां ENG अपनी पसंदीदा भाषा के पहले तीन अक्षर हैं। यह सुविधा दस भाषाओं में उपलब्ध है। कर्मचारी को यह एसएमएस रजिस्टर्ड मोबाइल से करना होगा। इससे कर्मचारी अपने पीएफ अकाउंट का बैलेंस और ताजा योगदान की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Related Articles