एजुकेशन सिस्टम में हो रहे घोटाले को दर्शायेगी वेबसीरीज ‘शिक्षा मंडल’
शिक्षा मंडल-पावर पैसे का …जो शिक्षा केन्द्र में हो रही मक्कारी,घोटाला, धोखा और आपराधिक षणयंत्र को उजागर करेगी, जिसकी चपेट में विद्यार्थी और उनके अनजान मां-बाप आ रहे हैं। एमएक्स प्लेयर की इस ओरिजनल सीरीज़ को डायरेक्ट कर रहे हैं सईद अहमद अफ़ज़ल और इसमें खास भूमिका में दिखाई देंगी गौहर खान। इसके अलावा एक्टर गुलशन देवया और पवन मल्होत्रा भी महत्वपूर्ण किरदार में नजर आएंगे। गौहर खान शिक्षा मंडल सीरीज़ में एक कठोर पुलिस अफसर का रोल कर रही हैं। वही गुलशन देवया, एक मेहनती युवा आदमी का किरदार निभा रहे हैं, जो अपने परिवार की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए एक कोचिंग सेंटर चलाता हैं। दूसरी ओर पवन मल्होत्रा बने हैं बैड मैन, जो इन सारे काली करतूतों और गैरकानूनी हलचल के पीछे का मास्टर माइंड हैं। सामाजिक रूप से प्रासंगिक आधार और समान रूप से प्रतिभाशाली कलाकारों के साथ, दर्शक, सच्ची घटनाओं से प्रेरित एक दिलचस्प कहानी, देखने की उम्मीद कर सकते हैं। इसकी पुष्टि करते हुए एमएक्स प्लेयर के चीफ कंटेंट ऑफिसर, गौतम तलवार ने कहा, ‘‘हमें अपनी आगामी सामाजिक थ्रिलर, शिक्षा मंडल का पहला लुक साझा करते हुए खुशी हो रही है। एमएक्स के जरिये हम भारत की सबसे प्रामाणिक कहानियों को बताने और अपने दर्शकों के लिए भरोसेमंद, और वास्तविक कहानी लाने का प्रयास करते हैं और शिक्षा मंडल एक और श्रृंखला है जो इन सभी दायरें में न्याय करती है।’