फर्रुखाबाद में 5 और कोरोना पॉजिटिव 449 हुआ आंकड़ा
फर्रुखाबाद! बुधवार को सुबह पांच लोगों की रिपोर्ट जिला मुख्यालय पर पॉजिटिव प्राप्त हुई है जिसमेसे संख्या 449 हो गयी है
कोरोना का जिले के कोने कोनें में होता जा रहा है लेकिन इसके बाद भी सड़कों पर कोरोना को निमंत्रण देनें वालों की कोई कमी नही कई लोग बिना मास्क सोशल डिस्टेंसिंग का पालन ना करते हुए हर जगह नजर आ आ रहे है पुलिस प्रशासन और सरकार हमेशा हमारे पीछे पहरा नही दे सकती यह हम सभी के और हमारे परिवार से जुड़ा मामला है लिहाजा हम सभी को एक सच्चे देश भक्त सैनिक की तरह कोरोना से शतर्क रहकर उसे लड़ाई में मात देनी है इसी में देश प्रदेश समाज और घर का शुभ हैअनदेखी और सेखी के चक्कर में एक पॉजिटिव से शुरू हुआ आंकड़ा 449 पर आ गया है यदि अब भी हम शतर्क नही हुए तो यह आंकड़ा 1 हजार होनें पर जादा समय नही लेगा और उस एक हजार में हमारी भी गिनती हो सकती है लिहाजा जिला प्रशासन और एक संदेश आप सभी से अपील करता है कि बिना अतिआवश्यक कार्य के घर से बाहर ना निकले और जब निकलें तो मुंह में मास्क लगाकर निकलने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें जब आप यह कर रहे होगे तो आप अपनी या अपने परिवार की नही बल्कि देश की रक्षा कर रहे होगेबुधवार को जिला मुख्यालय पर पाँच लोग पॉजिटिव निकले है जिसमे कमालगंज के दंतु नगला निवासी 50 वर्षीय महिला कमालगंज थाने के फॉलोवर ओमप्रकाश की पत्नी रजनी मोहल्ला गाँधी नगर निवासी 65 वर्षीय वृद्ध भोलेपुर के मोहल्ला राजन नगला निवासी 23 वर्षीय महिला व नवाबगंज थाने के दारोगा जितेन्द्र कुमार पॉजिटिव निकले है जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह नें मनोज कुमार पत्रकार को बताया कि बुधवार को सुबह 5 पॉजिटिव निकले है जिससे संक्रमित लोगों की संख्या 449 हो गयी है अब तक एक दर्जन की मौत हो चुकी है 320 स्वास्थ्य हो चुके है 117 केस सक्रिय है