निजी अस्पतालों में कोविड-19 की गाइड लाइन तार तार
हैंडवॉशिंग और थर्मल स्क्रीनिंग की सुविधा मुख्य द्वार पर उपलब्ध नहीं
फर्रुखाबाद ब्यूरो कोरोना वायरस के संक्रमण बढ़ने के बाद भी निजी अस्पताल में क कोविड 19 की गाइड लाइन तार तार हो रही है सिटी मजिस्ट्रेट ने मंगलवार को जब शहर के नर्सिंग होम चेक किए तो उनके सामने ढेरों खामियां आईं अपर मुख्य चिकित्साधिकारी के साथ सबसे पहले सिटी मजिस्ट्रेट अशोक कुमार आस्था अल्ट्रासाउंड आवास विकास पहुंचे यहां पर डॉ.अनुराग अग्रवाल थे निरीक्षण में पाया गया कि इस अस्पताल में कोविड-19 की गाइड लाइन और प्रोटोकाल का अनुपालन नहीं किया जा रहा है हैंडवॉशिंग की सुविधा भी मुख्य द्वार पर उपलब्ध नहीं पाई गई सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन नहीं किया जा रहा था आवास विकास के पुष्पांजलि अस्पताल के संचालक डॉ.एके गुप्ता कर रहे हैं यहां पर टीम ने पाया कि हैंडवॉशिंग और थर्मल स्क्रीनिंग की सुविधा मुख्य द्वार पर उपलब्ध नहीं है हास्पिटल का स्टाफ भी ग्लब्स का उपयोग नहीं कर रहा था मरीजों और स्टाफ के मध्य सोशल डिस्टेंसिंग के भी मानक का पालन नहीं किया गया गीतांजलि अस्पताल और अल्ट्रासाउंड सेंटर आवास विकास में डॉ.एचपी श्रीवास्तव उपस्थित थे निरीक्षण में यहां पर भी खामियां मिलीें सोशल डिस्टेंसिंग तार तार हो रही थी शरण हास्पिटल में राजेश गुप्ता मौजूद थे उनके द्वारा ही हॉस्पिटल का संचालन किया जाना बताया गया निरीक्षण के समय कोविड-19 की गाइड लाइन का पालन नही किया जा रहा था छोटे से कमरे में पांच बेड पड़े पाए गए इसके मध्य दूरी भी नहीं थी बीएस मेंस अस्पताल में डॉ.सुबोध वर्मा मौजूद थे इस अस्पताल में गाइड लाइन का अच्छी तरह से पालन करने के निर्देश दिए गए कटियार हास्पिटल आवास विकास में डॉ.भानु कटियार थे यहां पर भी प्रोटोकाल के तहत हैंडवॉशिंग थर्मल स्केनर की सुविधा मुख्य द्वार पर उपलब्ध नहीं पाई गई हॉस्पिटल का स्टाफ मास्क का उपयोग नहीं कर रहे था सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि पूरी रिपोर्ट जिला अधिकारी को सौंपी जाएगी उसके बाद कार्रवाई की जाएगी