टिकटों के फर्जीवाड़े में दो जिलों के एआरएम सहित आधा दर्जन यातायात निरीक्षक निलंबित

चालक परिचालक बर्खास्त

फर्रुखाबाद! सूबे के परिवहन मंत्री अशोक कटारिया के निर्देश पर टिकटों के फर्जीवाड़े के मामले में फर्रुखाबाद व एटा के एआरएम व आधा दर्जन यातायात निरीक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है जिससे रोडवेज कर्मचारियों में हड़कंप मच कर दहशत व्याप्त हो गई है‌ परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक डा राजशेखर ने फर्रुखाबाद डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक अंकुर विकास एटा डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक मदनलाल फर्रुखाबाद डिपो के सहायक यातायात निरीक्षक सूरत सहाय एटा के यातायात निरीक्षक अजय कुमार पांडेय वेदराम एवं संजय कुमार यातायात निरीक्षक को निलंबित कर दिया है निलंबित दोनों एआरएम को मुख्यालय से संबद्ध किया गया है चालक लायक सिंह एवं परिचालक राहुल कुमार की सेवाएं समाप्त कर दी गई है रोडवेज मुख्यालय को जनपद फर्रुखाबाद एटा मार्ग पर भ्रष्टाचार की गोपनीय शिकायतें प्राप्त हो रही थी मुख्यालय से प्रवर्तन दल के यातायात अधीक्षक को औचक निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया यातायात निरीक्षक ने बीते दिनों फर्रुखाबाद के कायमगंज मार्ग के ग्राम हजियापुर पर सुबह 10 बजे एटा डिपो की बस नंबर यूपी 81-एएफ /18 87 को चेक किया तो चालक ने मौके पर बस नहीं रोकी पर परिचालक राहुल कुमार भाग गया था बस में 68 यात्री सवार थे जिनमें 52 यात्री बिना टिकट पाए गए थे यह जानकारी मिलते ही परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक डॉ राजशेखर ने कड़ी कार्रवाई की है इटावा के क्षेत्रीय प्रबंधक को दोषियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराने का निर्देश दिया गया है

Related Articles