सुप्रीम कोर्ट ने यूजीसी को जवाब दाखिल करने का दिया निर्देश
31 जुलाई को फिर होगी सुनवाई
नई दिल्ली। कोविड-19 महामारी के लगातार बढ़ते मामलों के बीच देश भर के विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और अन्य उच्च शिक्षा संस्थानों में अंतिम वर्ष या सेमेस्टर की परीक्षाओं को सितंबर 2020 तक आयोजित कर लिये जाने के विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के हाल ही में जारी दिशा-निर्देशों के विरोध में सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका पर आज, 27 जुलाई 2020 को हुई सुनवाई के दौरान जस्टिस अशोक भूषण, जस्टिस आर. एस. रेड्डी और जस्टिस एमआर शाह की वाली पीठ ने यूजीसी का पक्ष रख रहे सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता को निर्देश दिये हैं कि आयोग की प्रतिक्रिया दाखिल की जाए। सुप्रीम कोर्ट में अब इस मामले की सुनवाई 31 जुलाई 2020 होगी।