UPTET 2021 :उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा पेपर लीक होने के बाद कैंसिल,जाने अब नई तारीख कब होंगी जारी
यूपी टीईटी परीक्षा कैंसिल कर दी गई है। उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा ( Uttar Pradesh Teacher Eligibility Test UPTET 2021) की सुबह की पाली से शुरू होने से पहले खबर सामने आ गई कि पेपर लीक हो चुका है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, गाजियाबाद, मथुरा और बुलंदशहर में पेपर व्हाट्सएप पर वायरल हो गया, जिसके बाद इसे कैंसिल कर दिया गया है। इसके बाद STF ने प्रदेश भर में छापेमारी की है। साथ ही प्रदेश सरकार ने परीक्षा रद्द करने का फैसला किया है।
बता दें कि यूपी टीईटी परीक्षा का आयोजन आज यानी कि 28 नवंबर, 2021 को राज्य भर में आयोजित होना था। इसके तहत, पहली कक्षा से आठवीं तक की कक्षा के लिए परीक्षा 2021 एक ही दिन में दोनों शिफ्ट में आयोजित होनी थी। इसके अनुसार, पेपर 1 सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक जबकि पेपर 2 दोपहर 2:30 बजे से शाम 5 बजे तक संचालित होना था। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 21 लाख से अधिक उम्मीदवार परीक्षा में शामिल होने की उम्मीद थी। लेकिन अब पेपर लीक होने की वजह से इन हजारों- लाखों अभ्यर्थियों की मेहनत बर्बाद हो गई है। वहीं अब परीक्षा की नई तिथि बाद में घोषित की जाएगी।
उम्मीद जताई जा रही है कि उत्तर प्रदेश सरकार जल्द से जल्द ही यूपी टीईटी परीक्षा की नई डेट्स जारी करेगी। वहीं अगर मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यूपी टीईटी परीक्षा का आयोजन अगले एक महीने के भीतर हो सकता है। हालंकि इस संबंंध में कोई आधिकारिक सूचना नहीं है। ऐसे में परीक्षार्थियों को सलाह दी जाती है कि, वे ऑफिशियल वेबसाइट updeled.gov.in पर विजिट करते रहें। आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षा की नई तिथियों के संबंध में विस्तार से आधिकारिक सूचना जारी की जाएगी।