UP Lekhpal Result 2023: यूपी लेखपाल का रिजल्ट जारी, ऐसे चेक करें अपना परीक्षा परिणाम
लखनऊ। यूपी राजस्व विभाग में लेखपाल भर्ती के लिए आयोजित परीक्षा का रिजल्ट जारी आज मंगलवर को कर दिया गया है। इस भर्ती में परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों upsssc.gov.in पर जाकर अपना Result चेक कर सकते हैं और डाउनलोड कर सकते हैं। यूपी सबोर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन बोर्ड की तरफ से रिजल्ट चेक करने की लिंक एक्टिव कर दी गई है।
आयोग की ओर से 8085 पदों के लिए कुल 27,455 उम्मीदवारों को शॉर्ट लिस्ट किया गया है। इन उम्मीदवारों को अब दस्तावेज सत्यापन के दौर के लिए बुलाया जाएगा, जिसके लिए तिथि की घोषणा यथासमय की जाएगी। कैंडिडेट्स कैटेगरी वाइज कटऑफ लिस्ट देख सकते हैं। बता दें कि, इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन नंबर से रिजल्ट चेक कर सकेंगें।
कैसे करें डाउनलोड?
चरण 1: उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाएं
चरण 2: होम पेज पर, यूपीएसएसएससी लेखपाल परिणाम के लिए उपलब्ध लिंक पर क्लिक करें।
चरण 3: एक नई विंडो खुलेगी, अपना लॉग इन विवरण जैसे पंजीकरण संख्या और जन्म तिथि दर्ज करें।
चरण 4: आपका यूपीएसएसएससी लेखपाल 2023 परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
चरण 5: इसे डाउनलोड करें और आगे के संदर्भ के लिए एक प्रिंट आउट लें।