UP Board Result: यूपी बोर्ड की बड़ी लापरवाही! 94 फीसदी नंबर पाकर भी फेल हुई हाईस्कूल की छात्रा, सीएम से लगाई गुहार
अमेठी। यूपी बोर्ड की ओर से मंगलवार को हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट घोषित किया गया। अमेठी के एक इंटर कॉलेज मे पढ़ने वाली हाईस्कूल की छात्रा भावना वर्मा ने जब अपना परीक्षा परिणाम देखा तो हैरान रह गई। छात्रा 94 प्रतिशत अंक पाकर भी फेल हो गई थी। यूपी बोर्ड की ओर से जारी रिजल्ट में उन्हें 384 अंक प्राप्त हुए जबकि प्रैक्टिकल के 180 अंकों की जगह सिर्फ 18 अंक ही जोड़े गए थे। अगर प्रैक्टिकल के नंबर भी जुड़ते तो छात्रा का नंबर 564 अंक होता।
भावना के फेल होने की जानकारी मिलने पर जिला विद्यालय निरीक्षक शिव प्रताप इंटर कॉलेज पहुंचे, जहां उन्होंने प्रधानाचार्य नवल किशोर सिंह से बच्चों के फेल होने की जानकारी ली। प्रधानाचार्य नवल किशोर सिंह ने जिला विद्यालय निरीक्षक को बताया कि हाई स्कूल की परीक्षा में प्रयोगात्मक परीक्षा का अंक गलत अंकित होने से भावना समेत 6 अन्य छात्र-छात्राएं फेल हुए हैं। भावना वर्मा को 384 अंक, उवेश रजा को 388, श्रेया सिंह को 382 और अनंत दीप को 368 अंक मिले हैं। इसके अलावा अर्चिता शुक्ला को 295, सर्वेश कुमार को 245, हर्ष कुमार को 282 अंक मिले हैं।
कॉलेज ने बताया कि प्रयोगात्मक परीक्षा में सभी बच्चों को 30 अंक दिए गए थे। जो अंक तालिका बोर्ड को भेजी गई है, उसकी छाया प्रति कॉलेज में रखी गई है। जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि शिव प्रताप इंटर कॉलेज के 7 बच्चों का रिजल्ट लिपिकीय त्रुटि के कारण गड़बड़ हो गया है। सचिव को पत्र भेजकर यथाशीघ्र बच्चों का रिजल्ट संशोधित कराया जाएगा। यूपी बोर्ड की इस लापरवाही से छात्रा बेहद परेशान और मायूस है।
छात्रा ने कहा कि मेरी थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों पेपर बहुत अच्छे गए थे लेकिन मेरे रिजल्ट में प्रैक्टिकल का नंबर जोड़ा नहीं गया है। इसमें हमें मौके पर 30 नंबर मिला था लेकिन रिजल्ट आने पर उसमें मात्र तीन नंबर ही जोड़े गए हैं। वहीं छात्रा ने मुख्यमंत्री से गुहार लगाकर अंक बढ़वाने की मांग की है।