प्रधानमंत्री मोदी आज देश को रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के रूप में एक अत्याधुनिक रेलवे स्टेशन को समर्पित करेंगे देश के नाम,जानें- इनके बारे में
पीएम मोदी सोमवार को देश के सबसे अत्याधुनिक रेलवे स्टेशन हबीबगंज रेलवे स्टेशन को देश को समर्पित करेंगे। मध्य प्रदेश स्थित इस स्टेशन का नाम रानी कमलापति रेलवे स्टेशन रखा गया है। जनजातीय दिवस के मौके पर देश को मिलने वाला ये तौहफा काफी खास है। ये रेलवे स्टेशन आधुनिकता की एक गजब मिसाल भी है। बड़े प्लेटफार्म, यात्रियों के लिएअत्याधुनिक सुविधाओं से लैस वेटिंग रूम भी है। यहां पर मिलने वाली सुख सुविधाएं ऐसी ही हैं जो आमतौर पर एयरपोर्ट पर मिलती हैं। बता दें कि देश में भाजपा सरकार बनने से पहले और बाद में भी कई जगहों और रेलवे स्टेशनों के नाम बदले गए हैं।
पिछले माह ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने फैजाबाद रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर अयोध्या कैंट किया था। इसी तरह से इलाहाबाद जंक्शनका भी नाम बदलकर प्रयागराज जंक्शन किया गया था। मुगलसराय रेलवे स्टेशन का भी नाम बदलकर पंडित दीन दयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन किया गया था। बनारस के मनदियादी रेलवे स्टेशन का नाम भी इस वर्ष जुलाई में बदलकर बनारस रेलवे स्टेशन कर दिया गया था। उत्तर-पूर्व रेलवे को रेलवे बोर्ड से इसकी मंजूरी मिलने के बाद इस स्टेशन का नाम आखिरकार बदल दिया गया। अब यहां के स्टेशन पर बनारस रेलवे स्टेशन हिंदी, इंग्लिश, उर्दू और संस्कृत में लिखा गया है। इस नाम की सबसे पहले चर्चा जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने वर्ष 2019 में की थी, जिसको यूपी की योगी आदित्यनाथ की सरकार से मंजूरी मिली थी। बता दें कि 1956 में इसका नाम बदला गया था।