देश में कम होने लगी कोरोना की रफ्तार
24 घंटे में कोरोना के 125 मौतें और करीब साढ़े 10 हजार मामले दर्ज
नई दिल्ली। पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के कल की तुलना में कम मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, बीते 24 घंटे में करीब साढ़े 10 हजार केस दर्ज किए गए हैं जबकि इससे एक दिन पहले 11 हजार से ऊपर मामले सामने आए थे। इसके अलावा मौतों की संख्या में भी कमी आई है। इस दौरान 125 मौतें दर्ज की गई हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 10,229 नए मामले दर्ज किए गए हैं और इस दौरान 125 लोगों की इस वायरस के कारण मृत्यु हो गई है। इसके अलावा इस दौरान 11,926 रिकवरी दर्ज की गई हैं, जिसके बाद देश में फिलहाल 1,34,096 सक्रिय मामले हैं।