शहर की स्‍नेहा जायसवाल ने राजस्‍थान के चुरू में हुए मॉडलिंग शो में MP की ओर से किया प्रतिनिधित्‍व

शहर की स्नेहा जायसवाल जिन्होंने मॉडलिंग के क्षेत्र में अपनी अलग ही पहचान बनाई है। इन्होंने हाल ही में राजस्थान के चुरू में हुए कल्चरल शो में शो स्टॉपर की भूमिका निभाई। कोरोना संक्रमण कम होने के बाद यह कार्यक्रम काफी बड़े स्तर पर आयोजित किया गया। जिसमें देशभर के छह खास डिजाइनर ने अपने कलेक्शन को पेश किया। इसमें पूरे देश से 40 मॉडलों ने हिस्सा लिया और रैंप वॉक की। प्रदेश का प्रतिनिधित्व शहर की स्नेहा जायसवाल ने किया। इसमें इन्होंने वस्त्रशाला डिजाइनर शालिनी के डिजाइन किए हुए परिधान पहनें।

एक साल पहले मॉडलिंग में आईं : स्नेहा जायसवाल ने एक साल पहले ही मॉडलिंग के करियर में कदम रखा है और उन्हें एक के बाद एक सफलता हासिल हो रही है। स्नेहा ने बताया कि वो बचपन से बिजनेस करना चाहती थीं, लेकिन मॉडल बन गईं। मॉडलिंग में जब उन्होंने पहली बार प्रस्तुति दी, तो उन्हें काफी सराहना मिली। जिसके बाद इस क्षेत्र में ही अपना करियर बनाने की सोच बना ली। इससे पहले इन्होंने इंडिया ग्लैम प्रतियोगिता को जीतकर ये टाइटल अपने नाम किया है। इन्होंने बताया कि उन्हें इस क्षेत्र में आने में मेंटर पवन टांग जो कि जयपुर से हैं का काफी सहयोग मिला है। इस क्षेत्र में मिलने वाली सराहना ही उन्हें आगे भी बेहतर करने की प्रेरणा दे रही है। मॉडलिंग क्षेत्र में ही अपनी पहचान बनाने वाली स्नेहा ने बताया कि इस कार्यक्रम में प्रदेश का प्रतिनिधित्व करना गर्व की बात थी। यह एक सुनहरे अवसर की तरह रहा। जहां पर सेलिब्रिटी डिजाइनर, मेकअप आर्टिस्ट ने हिस्सा लिया और अपनी कला का प्रदर्शन किया।

Related Articles