भारत में MG Gloster Savvy हुई लॉन्च, जानिए क्या है कीमत
नई दिल्ली, MG Motor India ने भारतीय कार बाजार में नया MG Gloster Savvy ट्रिम लॉन्च कर दिया है। नई Gloster Savvy को 6-और 7-सीट लेआउट में पेश किया गया है, जिसकी कीमत 37.28 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। टॉप-स्पेक Savvy 6-सीटर की कीमतों में 46,000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। एमजी का ग्लोस्टर लाइन-अप, अब 4 ट्रिम्स, सुपर, स्मार्ट, शार्प और सेवी में उपलब्ध है। जिसकी कीमत 29.98 लाख रुपये से 37.28 लाख रुपये के बीच है।
नई MG Gloster Savvy 7-सीटर वैरिएंट 360 डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक लॉकिंग रियर डिफरेंशियल, सबवूफर और एम्पलीफायर के साथ 12-स्पीकर ऑडियो सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ, 64 कलर एंबियंट लाइटिंग, वायरलेस फोन चार्जर जैसे हाई-एंड फीचर्स से लैस है। , इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ड्राइवर और हीटिंग फंक्शन के साथ को-ड्राइवर सीटें, ऑटो डिमिंग IRVM, आदि भी इसमें देखने को मिल जाता है। SUV में 70 से अधिक कनेक्टेड फीचर्स के साथ I-Smart 2.0 कनेक्टेड कार टेक भी है।
नई 2021 MG Gloster Savvy 7-सीटर वैरिएंट में वे सभी फीचर्स हैं, जो 6-सीटर वैरिएंट में दिये गए हैं। इसमें सेकेंड और थर्ड-रो की सीटों के लिए बेंच रो दी गई है। फीचर्स की बात करें तो Gloster Savvy में लेवल 1 ऑटोनॉमस फीचर्स (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) मिलते हैं। ADAS ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन डिपार्चर वार्निंग, हैंड्स फ्री पार्किंग, एडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, ब्लाइंड-स्पॉट असिस्ट और फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग प्रदान करता है।
इंजन और पावर : एमजी ग्लोस्टर सेवी के इंजन और पावर की बात करें तो इसमें 2.0-लीटर ट्विन-टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन दिया गया है, जो 6-सीटर Savvy को भी पावर देता है। यह इंजन 218bhp की पावर और 480Nm का टार्क जनरेट करने में सक्षम है। ट्रांसमिश विकल्पों के लिए ये 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आती है, जो सभी 4 पहियों तक पावर ट्रांसमिट करता है। एंट्री-लेवल सुपर और स्मार्ट ट्रिम्स 2WD सिस्टम के साथ 2.0-लीटर सिंगल टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन द्वारा संचालित हैं। यह इंजन 163bhp की पावर और 375Nm का टार्क जनरेट करता है। भारत में MG Gloster का मुकाबला Toyota Fortuner और Ford Endeavour से है।