खास खबर :अगर किक और सेल्फ से स्टार्ट नहीं हो रही है बाइक, तो इस ट्रिक जरुर आजमाए 

भारत में एक बहुत बड़ी तादाद मोटरसाइकिल चलाने वालों की है। रोजाना आवागमन के लिए वे ज्यादातर बाइक का ही उपयोग करते हैं। अक्सर देखने को मिलता है कि बाइक की बैटरी खत्म होने के बाद वह किक या सेल्फ दोनों से ही स्टार्ट नहीं होती है। ऐसे में कई लोग इसको लेकर काफी परेशान हो जाते हैं और मजबूरन उनको किसी बाइक मैकेनिक के पास जाना पड़ता है।

ऐसे में समय और पैसा दोनों खराब होता है। अगर आपने भी कभी इस तरह की समस्या का सामना किया है, तो परेशान मत होइए। आज हम आपको एक ऐसी ट्रिक बताने वाले हैं, जिसकी मदद से आप चुटकियों में बिना सेल्फ और किक के अपनी बाइक को स्टार्ट कर सकते हैं। इसके लिए आपको किसी मैकेनिक के पास जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी और पैसों को भी खर्च नहीं करना होगा। इसी कड़ी में आइए जानते हैं बाइक स्टार्ट करने वाली उस खास ट्रिक के बारे में –

ऐसी स्थिति में आपको एक खास टेक्निक का सहारा लेना होगा। इस ट्रिक का नाम है स्टैंड स्टार्ट टेक्निक। बिना सेल्फ और किक के बाइक को स्टार्ट करने के लिए ये बहुत ही कारगर उपाय है। हालांकि इसके बारे में बहुत ही कम लोग जानते हैं। इस ट्रिक की मदद से आप चुटकियों में अपनी बाइक को स्टार्ट कर सकते हैं।

अगर आपकी बाइक किक और सेल्फ से स्टार्ट नहीं हो रही है, तो उसे सबसे पहले डबल स्टैंड पर खड़ी कर लें। अपनी बाइक को न्यूट्रल से हटाकर उसे टॉप गियर में लगा दें। इस बीच मोटरसाइकिल के गियर का ध्यान जरूर रखें। उसके बाद आप बाइक के पिछले टायर की दिशा में बैठ जाएं और टायर को गति की दिशा में अपने हाथ से तेजी से चलाएं। करीब दो से तीन बार तेजी से टायर को घुमाने के बाद आपकी बाइक स्टार्ट हो जाएगी।

इसके अलावा आप बाइक में धक्का भी लगाकर उसको स्टार्ट कर सकते हैं। हालांकि इसके लिए आपको किसी दूसरे व्यक्ति की जरूरत पड़ेगी, जो पीछे से धक्का लगा सके। वहीं दूसरी तरफ आप स्टैंड स्टार्ट ट्रिक से अकेले ही बाइक स्टार्ट कर सकते हैं। इसमें आपको किसी दूसरे व्यक्ति की जरूरत नहीं होती है।

 

 

Related Articles