पिछले 24 घंटे में मिले 38 हजार से ज्यादा नए मामले, 624 लोगों की मौत

नई दिल्ली: केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों में बताया गया है कि भारत में कोरोना के 38,792 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 3,09,46,074 हो गई है। इसके साथ ही 624 नई मौतों के बाद देश में मरने वालों की तादाद 4,11,408 हो गई है।

इतने ही समय में 41,000 नए डिस्चार्ज के बाद कुल ठीक होने वाले लोगों की संख्या 3,01,04,720 हुई। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 4,29,946 बनी हुई है।

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 37,14,441 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 38,76,97,935 हो गया है।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने बताया कि 13 जुलाई 2021 तक कोरोना वायरस के लिए 43,59,73,639 नमूनों का परीक्षण किया गया। इनमें से कल यानी मंगलवार को 19,15,501 नमूनों का परीक्षण किया गया। 

Related Articles