बेनेली इंडिया ने देश में अपनी अपकमिंग क्रूजर मोटरसाइकिल 502C की प्री-बुकिंग की शुरू
नई दिल्ली, बेनेली इंडिया ने देश में अपनी अपकमिंग क्रूजर मोटरसाइकिल 502C की प्री-बुकिंग शुरू कर दी है। इस बाइक को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट या अधिकृत डीलरशिप पर 10,000 रुपये की टोकन राशि पर बुक किया जा सकता है। बता दें, यह बाइक इस महीने के अंत में भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। जो अपने सेगमेंट में Kawasaki Vulcan S और कुछ Royal Enfield Interceptor INT650 के ग्राहकों का ध्यान आकर्षित करेगी।
इंजन, पॉवर और ट्रांसमिशन
जानकारी के लिए बता दें, नई बेनेली 502C (QJ SRV500) का रीबैज वर्जन है। जिसे कुछ समय पहले टेस्टिंग के दौरान देखा गया था। फिलहाल कंपनी ने अभी तक इस 502C क्रूजर बाइक के तकनीकी स्पेक्स को रोल आउट नहीं किया है, लेकिन उम्मीद है कि इस मोटरसाइकिल में 500cc पैरेलल-ट्विन इंजन दिया जाएगा। जो 8,500rpm पर 46.8bhp की पावर और 6,000rpm पर 46Nm का टार्क जेनरेट करेगा। वहीं ट्रांसमिशन विकल्पों में 6-स्पीड गियरबॉक्स शामिल हो सकता है।
प्रमुख फीचर्स
इस अपकमिंग क्रूजर के कुछ प्रमुख बाहरी फीचर्स में लो-स्लंग हेडलाइट, ट्विन-पॉड एग्जॉस्ट कैनिस्टर, 21.5-लीटर का फ्यूल टैंक, स्टेप-अप सैडल और रियर-फेंडर-माउंटेड नंबरप्लेट शामिल होंगे। वहीं डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ मॉडल पर फुल एलईडी लाइटिंग होगी और बाइक के दोनों छोर पर 17-इंच के व्हील दिए जाएंगे। ब्रेकिंग के लिए फ्रंट में ट्विन डिस्क और पिछले सिरे पर सिंगल रोटर होगा। वहीं बतौर सुरक्षा फीचर्स इसमें एक डुअल-चैनल ABS यूनिट शामिल होगी।
कीमत हो सकती है 5 लाख के करीब
स्टाइल के मामले में, 502C को थोड़ा कम और लंबा पावर क्रूजर स्टांस मिलता है जो कि डुकाटी डायवेल से बहुत ज्यादा लगता है। इसके डिजाइन की प्रमुख हाइलाइट्स में एक बीफ़ यूएसडी फोर्क, एक्सपोज़्ड ट्रेलिस फ्रेम और ट्विन-बैरल एग्जॉस्ट सिस्टम शामिल हैं। कीमत की बात करें तो 502C को 5 लाख रुपये से थोड़ा कम में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है, हालांकि कीमत को लेकर अभी सिर्फ कयासे ही लगाए जा रहे हैं।