राखी सावंत ने भगवान से जाहिर की नाराजगी, बोली-‘हे भगवान आप रोज मुझे एक लाख फैंस देते हो लेकिन….
बॉलीवुड में ड्रामा क्वीन की नाम से मशहूर अभिनेत्री राखी सावंत अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। वह सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय रहती हैं। अपने फैंस से रूबरू होने के लिए राखी सावंत अक्सर खास वीडियो और तस्वीरें भी साझा करती रहती हैं। वह इन दिनों अपने नए वीडियो की वजह से चर्चा में हैं। इस वीडियो में उन्होंने भगवान से नाराजगी जाहिर की है।
राखी सावंत ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपना एक वीडियो साझा किया है। इस वीडियो में वह भगवान से शिकायत करती हुई नजर आ रही हैं। दरअसल राखी सावंत का यह एक फनी वीडियो है। वीडियो में वह मीडिया रिपोर्ट्स के बात करती हुई नजर आ रही हैं। इस दौरान वह ऊपर देखते हुए भगवान से अपनी शिकायत करने लगती हैं।
वीडियो में राखी सावंत कहती हैं, ‘हे भगवान आप रोज मुझे एक लाख फैंस देते हो लेकिन यह एक लाख फैंस मेरे इंस्टाग्राम को लाइक क्यों नहीं करते हैं’। राखी सावंत की यह बात सुन पीछे खड़े रिपोर्ट्स कहते हैं, करेंगे करेंगे जरूर करेंगे। वीडियो में वह ब्लैक और पिंक कलर की ड्रेस में नजर आ रही हैं। इस वीडियो को साझा करते हुए राखी सावंत ने खास पोस्ट भी लिखा है।
उन्होंने वीडियो के पोस्ट में लिखा, ‘रचनात्मकता मेरे फैंस की मांग है, इसलिए हम यहां आपके लिए पूरी मसाला सामग्री लेकर आए हैं, आशा है कि आप सभी इसे फिर से पसंद करेंगे’। सोशल मीडिया पर राखी सावंत का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। अभिनेत्री के फैंस और तमाम सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं। साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
इसके अलावा राखी सावंत इन दिनों अपनी प्लास्टिक सर्जरी के लेकर दिए एक बयान की वजह से चर्चा में हैं। बॉलीवुड बबल संग इंटरव्यू में राखी ने कहा है कि इंडस्ट्री में प्लास्टिक सर्जरी बहुत आम बात है। बहुत सारी अभिनेत्रियां भी कराती हैं, मिस यूनिवर्स, मिस वर्ल्ड भी करवाती हैं तो मैंने करा ली तो कौन सी बड़ी बात हो गई जो मेरा मजाक उड़ाया जाता है। इसके अलावा राखी सावंत ने और भी ढेर सारी बातें कीं।