राष्ट्रीय राजधानी में सोना और चांदी के दामों में हुई बढ़ोतरी, जानिए नया रेट
मंगलवार यानी 6 जुलाई को राष्ट्रीय राजधानी में सोना और चांदी के दाम में बढ़ोतरी दर्ज की गई। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार, वैश्विक रुख में तेजी की वजह से राष्ट्रीय राजधानी में आज सोना 389 रुपये की बढ़ोतरी के साथ 46,762 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। पिछले कारोबार में सोना 46,373 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी भी आज 397 रुपये बढ़कर 69,105 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई, जो पिछले कारोबार में 68,708 रुपये प्रति किलोग्राम थी।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना लाभ के साथ 1,806 डॉलर प्रति औंस हो गया जबकि चांदी 26.63 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रही।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘डॉलर के कमजोर होने से सर्राफा में लिवाली बढ़ने से बहुमूल्य धातुओं में तेजी रही।’’