तनाव के बीच सैन्य तैयारियों का जायजा लेह-लद्दाख पहुंचे आर्मी चीफ ने सेना को लेकर दिया बड़ा बयान
नई दिल्ली। भारत चीन के बीच वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर जारी गतिरोध बीच भारतीय आर्मी चीफ जनरल एमएम नरवणे ने बताया कि भारत ने अपनी सीमाओं को सुरक्षित करने के लिए सीमा पर सुरक्षा बलों की पर्याप्त तैनाती कर दी है। आप जानकारी के लिए बता दें कि चीन से जारी तनाव के बीच तैयारियों का जायजा लेने लेह-लद्दाख के दौरे पर पहुंचे जनरल नरवणे ने एक न्यूज एजेंसी से बात करते हुए कहा कि चीन से लगी सारी सीमाओं पर तैनात हमारे जवानों का हौसले सातवें आसमान पर है और वो किसी भी परिस्थिति से निपटने को पूरी तरह तैयार हैं।
आर्मी चीफ जनरल नरवणे ने शुक्रवार को दिए बयान में कहा कि मैं लेह पहुंचकर कई स्थानो का दौरा किया और वहां के अधिकारियों और जेसीओज से बातचीत की और पूरी तैयारियों का निरक्षण किया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस दौरान मैंने देखा कि जवानों का हौसला बुलंद है और वो सभी तरह के हालत से मुकाबले को तैयार हैं। इस दौरान उन्होंने बताया कि एलएसी पर हालात थोड़ा तनावपूर्ण हैं। इन हालातों को देखते हुए हमने अपनी सुरक्षा के लिए एहतियातन तैनाती कर रखी है, जिससे हमारी सुरक्षा और अखंडता पर कोई आंच न आने पाए।
इसके साथ ही आर्मी चीफ नरवणे ने एक बार फिर देते हुए कहा कि एलएसी पर तैनात फौजी जवानों का मनोबल बेहद ऊंचा है। उन्होंने कहा, ‘वो बहुत प्रेरित हैं। उनका मनोबल ऊंचा है और सामने पैदा होने वाली सभी तरह की परिस्थितियों से निपटने को पूरी तरह तैयार हैं। हम दोबारा कहना चाहते हैं कि हमारे अधिकारी और जवान दुनिया में सबसे शानदार हैं और वो न केवल आर्मी बल्कि राष्ट्र को गौरवान्वित करेंगे।’