अनलॉक-4 के दौरान सौ ट्रेनों के संचालन की तैयारी में भारतीय रेलव, जानें पूरी प्रकिया
नई दिल्ली। कोरोना वायरस का संक्रमण जहां एक तरफ देश में लगातार बढ़ता जा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा अनलॉक-4 की गाइडलाइन जारी कर दी गई है। अनलॉक-4 के जारी गाइडलाइन में कई चीजों में छूट दी गई है, जिससे जनजीवन अधिक परेशानियों का समाना न करना पड़े। इसी को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे भी बहुत जल्दी लगभग 100 और नई यात्री ट्रेनों के संचालन की घोषणा कर सकता है। अनलॉक-4 की गाइडलाइंस को देखते हुए ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि आने वाले वक्त में त्यौहार का मौसम शुरू होने वाले है, इसे देखते हुए लोगों को आवागमन की सुविधा प्रदान करने के दृष्टि से रेलवे पूरी तरीके से तैयारियों में जुट गया है। फिलहाल कोरोना की वैश्विक महामारी को देखते हुए रेलवे ने सिर्फ 230 ट्रेनें के संचालन का फैसला लिया है। ये सभी ट्रेनें स्पेशल ट्रेन की तरह चलाए जा रहे है।
यह भी माना जा रहा कि जिन 100 रेल यात्रियों को रेलवे चलाने जा रहा है उन्हें भी स्पेशल कैटेगरी में ही रखा जाएगा। यह ट्रेन इंटरेस्टेड और इंट्रास्टेड भी चलेंगी। इसके लिए रेल मंत्रालय को गृह मंत्रालय की हरी झंडी का इंतजार है, जैसे गृह मंत्रालय हरी झंडी देता है इन ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया जाएगा। सूत्र ने तो यहां तक बताया है कि जिन ट्रेनों को संचालन किया जाएगा उनके टाइम टेबल में फिलहाल किसी भी तरह के बदलाव नहीं होगा। भारतीय रेलवे लगातार इस बात पर जोर देता रहा है कि वह चरणबद्ध तरीके से रेल सेवाएं फिर से शुरू करना चाहता है। ट्रेनों की मांग लगातार बढ़ रही है लेकिन कोरोना के लगातार बढ़ते मामले को देखते हुए नई ट्रेनों के संचालन के फैसले को बार-बार स्थगित करना पड़ा।
इतना ही नहीं लोगों में इस बात की संभावना जगी है कि रेलवे ट्रेनों का संचालन शुरू कर सकता है क्योंकि अनलॉक 4 में मेट्रो चलाने की बात की गई है। इतना ही रेलवे ने भी इस बात का दावा कि उसने ट्रेनों के संचलान के लिए लगभग तैयारियां पूरी कर ली है। रेलवे को इस बात की भी आशंका है कि अगर ट्रेनें नहीं चलाई गईं तो मौजूदा चल रही ट्रेनों में भीड़ बढ़ सकती है जिससे संक्रमण का खतरा और बढ़ जाएगा। फिलहाल रेलवे नीट और जेईई की परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों को थोड़ी राहत दी है। इसके लिए रेलवे ने मुंबई के उपनगरीय ट्रेनों को शुरू करने का फैसला लिया है। परीक्षार्थियों को इन ट्रेनों में यात्रा करने के लिए अपने एडमिट कार्ड दिखाने होंगे। आपको बता दें कि मार्च महीने में लॉकडाउन के बाद से देश में ट्रेन सेवा ठप है।