मुख्तार के घर पर चला बुलडोजर, बेटों से झड़प के बाद दो मकान हुए ध्वस्त, जानें वजह
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार अपराधियों पर लगाम कसने के लिए हर हथकंडे अपना रही है। जहां एक तरफ अपराधियों के ताबड़तोड़ एनकाउंटर किए जा रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ उनकी अवैध संपत्तियों को भी जब्त करने की कार्रवाई जारी है। इसी कड़ी में कुख्यात अपराधि मुख्तार अंसारी के खिलाफ लखनऊ विकास प्रधिकरण (एलडीए) ने आज बड़ी कार्रवाई करते हुए सूबे की राजधानी लखनऊ के डालीबाग में बने मुख्तार अंसारी के दो मकान पर बुलडोजर चलवा दिया। इन मकानों में मुख्तार के बेटे रहते थे।
इस दौरान मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास व उमर अंसारी ने प्रशासनिक अधिकारियों से उलझ गए, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें मौके से खदेड़ कर भगा दिया। बताते चलें कि मुख्तार अंसारी के बेटों ने डालीबाग में शत्रु संपत्ति पर कब्जा कर दो मंजिला इमारत बना ली थी। इस पर एलडीए संयुक्त सचिव ऋतु सुहास ने 11 अगस्त को इमारत गिराने का आदेश जारी किया था। इसी के तहत गुरुवार की सुबह गिराने की कार्रवाई शुरू हुई। बिल्डिंग को गिराने के लिए एलडीए और पुलिस प्रशासन सहित 250 से अधिक पुलिसकर्मी और 20 से अधिक जेसीबी गई थीं।
एलडीए ने कुछ ही समय में बुलडोजर चलवाकर माफिया की इमारत को देखते—देखते जमींदोज कर दिया। गौरतलब है कि यूपी पुलिस का शिकंजा मुख्तार गैंग पर लगातार कसता जा रहा है। पूर्वांचल से लेकर लखनऊ तक मुख्तार से जुड़े उसके गुर्गों पर पुलिस ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है। वहीं मऊ पुलिस ने इस बीच मुख्तार के करीबी 12 अपराधियों को जिला बदर किया है।
जिला बदर किए गए अपराधियों में मुख्तार अंसारी का शार्प शूटर अनुज कनौजिया, सभासद अल्तमश, तारिक, अनीश, मोहर सिंह, जुल्फिकर कुरैशी, मोहम्मद सलमान, आमिर हमजा, जावेद आरजू, मोहम्मद हाशिम, मोहम्मद तलहा और राशिद शामिल हैं। इस बारे में जानकारी देते हुए मऊ के एसपी ने बताया कि इन लोगों को 6 महीनों के लिए जिला बदर किया गया है। इन सभी अपराधियों के शस्त्र लाइसेंस भी रद्द कर दिए गए हैं साथ ही अन्य कार्रवाई भी की जा रही है।