कपिल सिब्बल ने ट्विटर पर तोड़ा कांग्रेस से नाता, जानें क्या है वजह?
नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल सोमवार को हुई कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की बैठक के बाद से नाराज हैं, और उन्होंने ने अपने ट्विटर हैंडल से कांग्रेस पार्टी का नाम हटा दिया है। जिसके बाद से यह सवाल उठने लगा है कि क्या नेता कपिल सिब्बल भी अब ज्योतिरादित्य सिंधिया की राह पर चल दिए हैं? दरसअवल सिब्बल बैठक में हुए हंगामे के बाद अपने ट्विटर अकाउंट से कांग्रेस का नाम हटा दिया है। आपको बता दें कि कांग्रेस पार्टी छोड़ने से पहले सिंधिया ने भी यही कार्य किया था। सिंधिया ने पूर्व सीएम कमलनाथ से मतभेद के बाद कांग्रेस से नराज चल रहे थे फिर अचानक अपने ट्विटर अकाउंट से पार्टी का नाम हटाते हुए खुद को समाजसेवक और क्रिकेट प्रेमी बताया था। जिसके बाद उन्होंने विधिवत तौर पर कांग्रेस पार्टी का दामन छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए। अब सिब्बल को लेकर भी यही कयास लगाया जा रहा है।
राजनीतिक पंडितों के मुताबिक राहुल गांधी से नाराज चल रहे कपिल सिब्बल खुद कोई बड़ा कदम उठा सकते हैं। हालांकि, बाद में सिब्बल ने राहुल गांधी पर निशाना साधने अपने ट्वीट यूटर्न लेते हुए उसे हटा दिया। इसके बाद वे एक नया ट्वीट करते हुए लिखा लिखा, ‘राहुल गांधी ने मुझे व्यक्तिगत तौर पर बताया कि ऐसा कोई आरोप उन पर कभी नहीं लगा। इसलिए मैं अपना ट्वीट वापस लेता हूं’। आपको बता दें कि राहुल गांधी ने CWC की बैठक में पार्टी नेताओं द्वारा जारी पत्र को लेकर कहा कि इन लोगों की ‘भाजपा के साथ सांठगांठ’ है। राहुल के इस टिप्पणी पर कांग्रेस में बवाल मच गया था।
राहुल गांधी के आरोपों पर कपिल सिब्बल और गुलाम नबी आजाद ने तीखी प्रतिक्रिया जताई थी। गुलाम नबी आजाद ने तो यहां तक कह दिया था कि बीजेपी से सांठगांठ के आरोप साबित हो जाएं तो वो इस्तीफा देंगे। मीटिंग के दौरान कांग्रेस पार्टी की नेता सोनिया गांधी ने अपना पद छोड़ने की पेशकश भी की। वहीं राहुल गांधी ने कांग्रेस के उन सीनियर लीडर्स पर हमला बोला, जिन्होंने सोनिया गांधी को खत लिखा था।