इस साल सिर्फ घर में ही दिखेंगे विघ्नहर्ता
लखनऊ,20 अगस्त
पूरा देश कोरोना काल से जूझ रहा है पर लोगों में भगवान के प्रति भक्ति कम नहीं हुई। लोग इस बार पंडालो में नहीं बल्कि अपने घरो में ही सुखकर्ता और विघ्नहर्ता कहलाने वाले गणपति जी स्थापित करेंगे और गणेशचतुर्थी मनाएंगे।
आगामी शनिवार को गणेश चतुर्थी है और मान्यताओं के अनुसार उन्हें एक, तीन या दस दिन रखा जाता है। यानि उनका विसर्जन एक सितम्बर को होगा। घरों में विराजने और सजने के लिये गणपति बप्पा पूरी तरह तैयार हैं। कोरोना सकट से मुक्ति और देश की मंगल कामना के साथ गणपति घरों में स्थापित किये जायेंगे ।
कोरोना संकट के कारण दस दिवसीय समारोह प्रशासन के निर्देश के अनुसार ही आयोजित किया जा रहा है। अधिकतर लोग सामूहिक आयोजनों की जगह कोरोना के कारण घरों में ही मूर्तियां स्थापित कर रहे हैं। राजधानी के मुख्य बाजारों में बिक्री के लिये मूर्तियां सज गई हैं ।