आशाओं के मुद्दे पर सर्व कर्मचारी संघ ने विज को पत्र लिखा

सिरसा, 19 अगस्त
सर्व कर्मचारी संघ ने हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज को एक पत्र लिख कर मांग की है कि पिछले 12 दिनों से हड़तालरत आशाकर्मियों से वार्ता कर मुद्दा सुलझाया जाये।

यहां आशाकर्मियों के धरने में आज बताया गया कि संघ के भेजे गए पत्र में कहा गया है कि कोरोना महामारी में प्रदेशभर की आशा वर्कर्स बिना पूर्ण सुरक्षा किट अपनी जान हथेली पर लेकर घर-घर जाकर जनता की सेवा में जुटी रहीं इसलिए सरकार का भी फर्ज बनता था कि इन कोरोना योद्धाओं की मांगों एवं समस्याओं पर संज्ञान लेकर प्राथमिकता से समाधान करती, लेकिन सरकार ने ऐसा नहीं किया।

पत्र में चेतावनी दी गई है कि अगर जल्द से जल्द आशा वर्कर्स की समस्याओं का सरकार ने वार्ता से निदान नहीं किया तो स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत एनएचएम, ठेका कर्मचारी व अन्य श्रेणियों के स्वास्थ्य कर्मियों सहित अन्य सभी विभागों के कर्मचारी भी हड़ताल के समर्थन में सडक़ों पर आने को मजबूर होंगे, जिसकी जिम्मेदारी सरकार व विभाग की होगी।

आशाकर्मी सात अगस्त से जोखिम भत्ते समेत विभिन्न मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं और 17 अगस्त को सरकार से इनकी वार्ता विफल रही थी क्योंकि सरकार कोई आश्वासन नहीं दे पाई।

Related Articles