गुजरात से चलने वाली पालघर स्टेशन पर रुकेंगी गणपति विशेष ट्रेनें

अहमदाबाद, 20 अगस्त
पश्चिम रेलवे की गुजरात से चलने वाली तीन गणपति विशेष ट्रेनों को पालघर स्टेशन पर रोकने का निर्णय लिया गया है। मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुमित ठाकुर ने गुरुवार को यहां बताया कि गणपति महोत्सव के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए और त्योहारी सीजन के दौरान अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए, पश्चिम रेलवे ने तीन गणपति विशेष ट्रेनों की 12 सेवाओं के परिचालन की घोषणा की थी जिनमें एक ट्रेन अहमदाबाद और कुडाल के बीच, एक अहमदाबाद और सावंतवाड़ी रोड के बीच तथा एक वडोदरा और रत्नागिरी के बीच विशेष किराये पर चलने वाली हैं। यात्रियों को और अधिक लाभान्वित करने के लिए अब पालघर स्टेशन पर भी इन तीनों ट्रेनों को रुकने का निर्णय लिया गया है।
ट्रेन नंबर 09416/09415 अहमदाबाद – कुडाल (साप्ताहिक) स्पेशल ट्रेन विशेष किराये पर विशेष ट्रेन, ट्रेन नंबर 09418/09417 अहमदाबाद – सावंतवाड़ी रोड (साप्ताहिक) विशेष किराये पर विशेष ट्रेन और ट्रेन संख्या 09106/09105 वडोदरा – रत्नागिरी (साप्ताहिक) विशेष किराये पर विशेष ट्रेन अब पालघर स्टेशन पर भी रुकेगी।
अन्य एक महत्त्वपूर्ण निर्णय के अंतर्गत मडूरे- पेरनेम सेक्शन में यातायात की बहाली का पूर्वानुमान 10 सितम्बर तक बढ़ाये जाने के कारण कुछ ट्रेनों को रद्द या मार्ग परिवर्तित करने का फैसला किया गया है। तदनुसार ट्रेन नंबर 02432/ 02431 नई दिल्ली – त्रिवेंद्रम 23 अगस्त से 11 सितंबर तक (18 ट्रिप) रद्द कर दी गई है, वहीं 19 अगस्त को छूटने वाली ट्रेन नंबर 02432 नई दिल्ली – त्रिवेंद्रम को परिवर्तित मार्ग पनवेल-पुणे- मिरज जंक्शन- लोंडा जंक्शन- मडगाँव पर चलाये जाने का निर्णय लिया गया है।
इसी तरह वापसी दिशा में 21 अगस्त को छूटने वाली ट्रेन नंबर 02431 त्रिवेंद्रम – नई दिल्ली डायवर्टेड रूट मडगांव- लोंडा जंक्शन -मिरज जंक्शन- पुणे- पनवेल पर चलेगी और 22, 29 अगस्त तथा पांच सितम्बर को छूटने वाली ट्रेन नंबर 02284 निजामुद्दीन – एर्नाकुलम डायवर्टेड रूट पनवेल – पुणे- वाडी- गुंटकल जंक्शन-रेनिगुन्टा जंक्शन -मेलपक्कम- जोलारपेट्टई पर चलेगी तथा 25 अगस्त, एक एवं आठ सितंबर को छूटने वाली ट्रेन नंबर 02283 एर्नाकुलम- निजामुद्दीन परिवर्तित मार्ग जोलारपेट्टई – मेलपक्कम- रेनिगुंटा जंक्शन – गुंटकल जंक्शन- वाडी- पुणे- पनवेल पर चलेगी।

Related Articles