Rajsthan- मौलवी से परेशान मुस्लिम पिता और बेटे ने अपनाया हिन्दू धर्म, चौंका देगी पूरी कहानी

Rajsthan- राजस्थान के अजमेर से धर्म परिवर्तन का मामला सामने आया है। यहां एक मौलवी से पीड़ित मुस्लिम पिता और पुत्र ने हिन्दू धर्म अपना लिया है। धर्म परिवर्तन करने के बाद शरीफ खान शुभम अग्रवाल बन गए और उनका बेटा अमन खान, अमन अग्रवाल बन गया।

क्या है पूरा मामला?

अजमेर में मौलवी से परेशान पिता-पुत्र ने हिन्दू धर्म अपना लिया है और वह सनातनी बन गए हैं। हिन्दू धर्म अपनाने वाले पिता-पुत्र खानपुरा अजमेर  के पूर्व निवासी हैं, जो अब सुभाष नगर अजमेर में रहते हैं। सुभाष नगर निवासी शरीफ खान शुभम अग्रवाल बन गए हैं और उनके बेटे अमन खान, अमन अग्रवाल बन गए हैं।

शरीफ खान से शुभम अग्रवाल बने शख्स ने क्रिश्चियन गंज स्थित मंदिर में पूजा-अर्चना कर सनातन धर्म अपनाया। शुभम अग्रवाल का कहना है कि मैंने हिन्दू धर्म और लोगों से प्रभावित होकर सनातन धर्म अपनाया  है और अब मैं रोजाना पूजा अर्चना के साथ भक्ति भाव का पाठ पढ़ूंगा।

मौलवी से कैसे परेशान हुए?

शरीफ खान से शुभम अग्रवाल बने शख्स ने बताया कि खानपुरा स्थित मस्जिद के मौलवी ने मेरी पत्नी और बेटी को वश में कर लिया और मेरा तलाक करवा दिया। यहां तक कि मेरी पुत्री द्वारा मेरे ऊपर पॉस्को का मुकदमा भी दर्ज करवा दिया। मौलवी ने मेरे पूरे परिवार को बर्बाद कर दिया। इतना सब कुछ होने के बाद भी मुस्लिम समाज का कोई भी सदस्य मेरी मदद करने नहीं आया।

Rajsthan-Shri Ram janmbhumi Mandir pratishtha- प्रतिष्ठा द्वादशी पर सोने-चांदी के तारों से सजे वस्त्रों में भक्तों को दर्शन दे रहे हैं श्रीरामलला

उसने कहा कि हिंदू धर्म से पहले भी जुड़े हैं और हिन्दू धर्म के लोग मददगार होते हैं। यही सोचकर मैंने सनातन धर्म अपना लिया। मेरे पुत्र ने भी मेरे साथ सनातन धर्म अपना लिया है, जबकि मेरी पुत्री अपनी मां के साथ है। हम दोनों पिता- पुत्र सनातन धर्म अपनाकर बहुत खुश हैं।

पंडित ने क्या कहा?

पंडित आनंद पुरोहित ने बताया कि शुभम अग्रवाल और उसका बेटा अमन अग्रवाल आज मेरे पास आए, जो पिछले 6 महीने से पीड़ित थे। इनकी सनातन धर्म में वापसी होनी थी। इनका विधि विधान से पूजन-हवन करवाकर इनकी दोबारा सनातन धर्म में वापसी करवाई है।

Related Articles