जामनगर : पुलिसकर्मी ने पत्नी सहित की खुदकुशी
जामनगर, 18 अगस्त
गुजरात में जामनगर शहर के बी डिवीजन क्षेत्र में एक पुलिसकर्मी ने बच्चे को छोड़कर अपनी पत्नी के साथ अपने घर में खुदकुशी कर ली।
पुलिस ने मंगलवार को बताया कि स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मुख्यालय निवासी भरत जादव (27) और उसकी पत्नी जागृतिबेन (23) के छत के पंखे से लटके शव सोमवार देर रात बरामद किये गये। इस दौरान घर में ही पलंग के पास उनका चार माह का पुत्र जीवित मिला लेकिन मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
भरत जादव पंचकोशी बी डिवीजन थाने में पुलिस कांस्टेबल के पद पर पिछले साढ़े चार साल से कार्यरत था। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।