पेड़ पर लटके मिले प्रेमी युगल के शव
सुरेन्द्रनगर, 18 अगस्त
गुजरात में सुरेन्द्रनगर के पाटडी क्षेत्र में एक प्रेमी युगल के शव पेड़ पर लटके मिले हैं।
पुलिस ने मंगलवार को बताया कि जुनागाम के निकट खाराघोडा निवासी बणदेवभाई ठाकोर की पुत्री ज्योत्सनाबेन (23) और अंकित र. ठाकोर (25) के शव एक पेड़ पर फांसी के फंदे से लटके बरामद किए गए। कथित तौर पर दोनों के बीच प्रेम संबंध था। ज्योत्सना की शादी कुछ ही दिनों पहले पाटडी में श्यामजी से. ठाकोर से हुयी थी जबकि अंकित की शादी डेढ़ साल पहले ओडु गांव में हुयी थी।
पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।