अमित शाह देर रात एम्स में भर्ती
नयी दिल्ली, 18 अगस्त
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को सोमवार देर रात अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया।
एम्स की तरफ से मंगलवार सुबह जारी स्वास्थ्य बुलेटिन में कहा गया,” गृहमंत्री को कोविड-19 के बाद की निगरानी के लिये भर्ती किया गया है। एम्स से मिली जानकारी के अनुसार वह थकान और शरीर में दर्द महसूस कर रहे थे। एम्स के मीडिया और प्रोटोकॉल विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार उनकी कोरोना जांच भी की गई, जो कि नेगेटेिव आई। वह फिलहाल अस्पताल से ही काम कर रहे हैं। वह ठीक महसूस कर रहे हैं और अस्पताल से अपना कार्य निरंतर कर रहे हैं।” उन्हें 14 अगस्त को कोविड-19 की रिपोर्ट नेगेटिव आने पर गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल से छुट्टी मिली थी।
श्री शाह को रात करीब दो बजे एम्स के पुराने निजी वार्ड में भर्ती किया गया। श्री शाह का उपचार एम्स निदेशक डाॅ. रणदीप गुलेरिया की देखरेख में हो रहा है।
आपको बता दें कि हाल ही में वह कोरोना संक्रमित पाए गए थे। उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती काराया गया। बाद में उनकी जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। अमित शाह ने खुद ट्वीट करके बीते शुक्रवार को इसकी जानकारी दी थी।