राजस्थान में कोरोना के नये मामलों के साथ दस और मरीजों की मौत
जयपुर, 18 अगस्त
राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोना के आज सुबह करीब सात सौ नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या 63 हजार को पार गई वहीं इसके दस और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा भी बढ़कर नौ सौ के पास पहुंच गया।
चिकित्सा विभाग की रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में कोरोना के 694 नये मामलों से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 63 हजार 324 हो गई। नये मामलों में सर्वाधिक 148 मामले भीलवाड़ा में सामने आये। इससे भीलवाड़ा में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1512 पहुंच गई। इसी तरह राजधानी जयपुर में 122, धौलपुर 106, कोटा 90, चित्तौड़गढ़ 75, भरतपुर 69, जोधपुर 61, झालावाड 23 कोरोना के नये मामले सामने आये।
इससे जोधपुर में संक्रमितों की संख्या 9358, जयपुर में 7648, कोटा 3732, भरतपुर 3324, धौलपुर 1923, झालावाड़ में 1003 एवं चित्तौड़गढ़ में 682 हो गई।
प्रदेश में कोरोना से दस और मरीजों की मौत हो जाने से इससे मरने वालों की संख्या भी बढ़कर 897 पहुंच गई। प्रदेश में कोरेाना की जांच के लिए अब तक 19 लाख 30 हजार 842 लोगों के सैंपल लिए गए जिनमें 18 लाख 65 हजार 136 की रिपोर्ट नकारात्मक पाई गई। हालांकि प्रदेश में अब तक 47 हजार 255 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में अब 14 हजार 462 एक्टिव मामले हैं।