किसान की तालाब में डूब कर मौत
गोंडा, 17 अगस्त
उत्तर प्रदेश में गोंडा के कर्नलगंज कोतवाली क्षेत्र के नारायनपुर गांव के पास सोमवार को पशु चराने गये एक किसान की तालाब मेंं डूबकर मृत्यु हो गई ।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि नरायनपुर मांझा लालापुरवा का रहने वाला प्रेमलाल गुप्ता(50) सुबह गाय चराने के लिये घर से गया था। गांव के पास स्थित तालाब के किनारे से होकर जा रहा था कि फिसलन के कारण पैर फिसल जाने से तालाब मे जा गिरा । गहरे पानी में डूब जाने से उसकी मौत हो गयी। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को बाहर निकलवा कर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया।