महाराष्ट्र : 24 घंटे में कोरोना के 12,614 नए केस मिले, 322 लोगों की मौत
मुंबई
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 12,614 नए केस सामने आए हैं। राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण से 322 लोगों की मौत हुई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक राज्य में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 5,84,754 पहुंच गया है। इसमें से 1,56,409 एक्टिव केस हैं जबकि 4,08,286 लोग इसको मात दे चुके हैं।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक राज्य में कोरोना वायरस से मरने वालों का आकंड़ा 19,749 पहुंच गया है। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण से 6,844 लोग रिकवर हुए हैं। बता दें कि कोरोना वायरस संक्रमण के मामले में पूरे देश में महाराष्ट्र पहले स्थान पर हैं। मौत के मामले में भी यह राज्य पहले स्थान पर है।
बता दें कि महाराष्ट्र के सहकारिता मंत्री बालासाहेब पाटिल शुक्रवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए और कराड के एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। पाटिल के कार्यालय द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, राकांपा नेता शुक्रवार रात को संक्रमित पाए गए और उन्हें कराड के कृष्ण अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पाटिल के बेटे ने कहा कि मंत्री की हालत स्थिर है। उनका इलाज किया जा रहा है और चिंता की कोई बात नहीं है।