वैश्विक संकेतकों का असर बाजार पर हावी रहने की संभावना
मुंबई 16 अगस्त
दिग्गज कंपनियों में बिकवाली से घरेलू शेयर बाजार में बीते सप्ताह सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट के बाद आने वाले सप्ताह में निवेशकों की धारणा विदेशी बजारों से मिले संकेतकों पर निर्भर करेगी।
बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 0.43 प्रतिशत और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 0.32 प्रतिशत टूट गया। खासकर शुक्रवार को अंतिम कारोबारी दिवस पर बाजार पर वैश्विक कारकों का काफी प्रभाव देखा गया जिससे दोनों प्रमुख सूचकांक एक प्रतिशत से अधिक लुढ़ककर साप्ताहिक गिरावट में चले गये।
बाजार विश्लेषकों का कहना है कि आने वाले सप्ताह में भी वैश्विक संकेतकों का असर बाजार पर हावी रहने की संभावना है। यदि विदेशी शेयर बाजारों में तेजी रहती है तो घरेलू बाजार में भी निवेशकों का विश्वास मजबूत होगा।
पिछले सप्ताह पहले दो कारोबारी दिवस शेयर बाजार में लिवाली हावी रही जबकि अंतिम तीन दिन निवेशकों ने दिग्गज और बड़ी कंपनियों के शेयर बेचे। इससे सेंसेक्स पूरे सप्ताह के दौरान 163.23 अंक फिसलकर सप्ताहांत पर 37,877.34 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी भी 35.65 अंक की गिरावट के साथ 11,178.40 अंक पर आ गया।
दिग्गज कंपनियों के विपरीत छोटी और मझौली कंपनियों में निवेशकों के पैसा लगाने से बीएसई का मिडकैप 1.51 प्रतिशत की चढ़कर सप्ताहांत पर 14,433.58 अंक पर और स्मॉलकैप 1.36 प्रतिशत की मजबूती के साथ 13,855.18 अंक पर बंद हुआ।