कमलनाथ ने वाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित की
भोपाल, 16 अगस्त
मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पूर्व प्रधानमंत्री अटज बिहारी वाजपेयी के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए आज कहा कि उनके विचार आज भी प्रासंगिक हैं। श्री कमलनाथ ने ट्वीट के जरिए कहा कि भारत रत्न, ओजस्वी वक्ता दिवंगत श्री वाजपेयी की द्वितीय पुण्यतिथि पर वे उन्हें शत शत नमन करते हैं। उनकी उदारवादी सोच, सिद्धांतों व मूल्यों पर आधारित राजनीति, स्पष्टवादिता ने उन्हें सभी दलों में लोकप्रिय बनाए रखा। उनके आदर्श, विचार और सोच आज भी प्रासंगिक हैं। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भी ट्वीट के जरिए श्री वाजपेयी का स्मरण किया है। श्री सिंह ने लिखा है ‘अटल जी के निर्वाण दिवस पर उन्हें श्रद्धांजलि।’