राजस्थान: कोरोना के 687 नय मामलों, 13 मरीजों की मौत

जयपुर 16 अगस्त
राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोना थमने का नाम नहीं ले रही हैं और आज सुबह इसके 687 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या 60 हजार को पार गई वहीं इसके तेरह और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा भी बढ़कर 875 पहुंच गया।
चिकित्सा विभाग की रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में कोरोना के इन नये मामलों से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 60 हजार 666 पहुंच गई। नये मामलों में सर्वाधिक 66 मामले राजधानी जयपुर में सामने आये, इससे जयपुर में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7277 पहुंच गई। जोधपुर में 57 नये मामले सामने आने से वहां संक्रमितों की संख्या 8967 हो गई जो राज्य में सर्वाधिक है। इसी तरह अजमेर में 47, बीकानेर 49, उदयपुर 38, नागौर 24, सीकर 39, कोटा 48, बारां एवं टोंक में 28-28, पाली,अलवर एवं अलवर में 27-27, जालौर, जैसलमेर,डूंगरपुर एवं हनुमानगढ़ में दो-दो, भरतपुर 31, करौली तीन, सवाईमाधोपुर 21, बूंदी 15, झालावाड़ 18, गंगानगर पांच, चित्तौड़गढ़ 28, भीलवाड़ा एवं झुंझुनूं में 20-20 तथा बाड़मेर 40 नये मामले सामने आये।

प्रदेश में कोरोना के तेरह और मरीजों की मौत हो जाने से इससे मरने वालों का आंकड़ा भी 875 पहुंच गया। प्रदेश में कोरेाना की जांच के लिए अब तक 18 लाख 98 हजार 595 लोगों के सैंपल लिए गए जिनमें 18 लाख 35 हजार 625 की रिपोर्ट नकारात्मक पाई गई थी जबकि 2304 लोगों की रिपोर्ट आनी शेष है। हालांकि प्रदेश में अब तक 45 हजार 526 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और 44 हजार 48 को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है। राज्य में अब 14 हजार 265 एक्टिव मामले हैं।

Related Articles