बदायूं पुलिस ने गिरफ्तार किये वाहन चोर
3000/- रूपये नकद व 01 तमन्चा 315 बोर मय 02 कारतूस बरामद
बदायूं थाना कादरचौक पुलिस द्वारा (वाहन चोर गैंग) मो0सा0 चोरी से सम्बन्धित अभियोग में वांछित 02 अभि0गण को गिरफ्तार करते हुए अन्य चोरी की 03 मो0सा0, 3000/- रूपये नकद व 01 तमन्चा 315 बोर मय 02 कारतूस बरामद किये जाने के सम्बन्ध में ।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद-बदायूँ अशोक कुमार त्रिपाठी के निर्देशन में अपराध/अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 13-08-2020 को थाना कादरचौक पुलिस द्वारा मु0अ0सं0-143/2020 धारा 379 भादवि व मु0अ0सं0-167/2020 धारा 379 भादवि में वांछित 02 अभि0गण 1. अरविन्द पुत्र सुरेश सिंह नि0 मौसमपुर, थाना कादरचौक, जिला बदायूँ व 2. मौ0 फैजी पुत्र अशफाक अली नि0 ग्राम मीरा सराय कांशीराम आवास ब्लाक नं0-20 मकान नं0-222, थाना सिविल लाईन, जनपद बदायूँ को वहद जंगल ग्राम धौकन नगला मोड से गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार अभि0गण के कब्जे से मु0अ0सं0-167/2020 धारा 379 भादवि से सम्बन्धित मोटर साईकिल HF Delux एवं एक पल्सर रंग लाल, एक पैशन प्लस रंग लाल-काला कुल 03 मोटर साईकिलें बरामद हुई हैं तथा अभियुक्त मौ0 फैजी से एक अदद नाजायज तमन्चा 315 बोर मय दो अदद कारतूस बरामद किये गये हैं । उपरोक्त बरामदगी के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-173/2020 धारा 379/411/413 भादवि बनाम अरविन्द आदि एवं मु0अ0सं0-174/2020 धारा 3/25 A Act बनाम मौ0 फैजी पंजीकृत किया गया है। अभि0गण उपरोक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कर जिला कारागार भेजा गया