केजीएमयू के नए कुलपति ने बनाया एक्शन प्लान
स्टेम सेल थेरेपी-हार्ट ट्रांसप्लांट पर होगा काम
लखनऊ। केजीएमयू के नए कुलपति ले. जनरल डॉ. विपिन पुरी ने सोमवार से कमान संभाल ली है। पिछले 48 घंटे में उन्होंने डॉक्टरों संग कई बैठकें कीं। अधिकारियों से संस्थान के कार्यों का इनपुट जुटाया। इसके बाद तीसरे दिन भविष्य की योजनाओं को लेकर मीडिया से रूबरू हुए। उन्होंने स्टेम सेल थेरेपी शुरू करने का जहां दावा किया वहींं ऑर्गन ट्रांसप्लांट को भी बढ़ावा देने का एलान किया।