बसपा के पूर्व विधायक ने ब्राह्मण समाज पर हो रहे अत्याचार के लिए उप जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन!
बदायूं,सहसवान : राजेंद्र कुमार -आज बहुजन समाज पार्टी के नेताओं ने ब्राह्मण समाज के खिलाफ जो जुल्मों हो रहा उसको लेकर ब्राह्मण समाज के लोगों की हत्या का व फर्जी इनकाउंटर तथा मुस्लिम दलित एवं पिछड़े समाज के लोगों के खिलाफ एक एजेंडे के तहत फर्जी मुकदमे फ़साने का जो कार्य सरक़ार कर रही है सामाजिक दृष्टि से लोकतंत्र की दृष्टि से बहुत ही गलत है
इस मोके पर पूर्व विधायक हाजी बिट्टन अली सेक्टर प्रभारी केके उपाध्याय जावेद इकबाल एडवोकेट जिला कोषाध्यक्ष डॉक्टर सतवीर सिंह विधान सभा अध्यक्ष एवं नगर अध्यक्ष अज़हर अली खान और वरिष्ठ कार्यकर्ता चौ. मु. कसीम सरवर,पूर्व ब्लाक प्रमुख रुमाली सिंह,सुखवीर,कश्यप,हरकिशोर,विकास बाबू आदि लोगो ने उप जिलाधिकारी सहसवान के माध्यम से राज्यपाल महोदय को उत्तर प्रदेश को ज्ञापन भेजा और विरोध प्रकट किया प्रेस को बोलते हुए पूर्व विधायक हाजी ब्रिटन अली ने कहा उत्तर प्रदेश के अंदर व्यापारियों और किसानों के साथ हो रही नाइंसाफी व ब्राह्मण समाज के लोगो का फ़र्ज़ी इनकाउंटर व फर्जी मुकदमे में जो फंसाया जा रहा है ब्राह्मण समाज का सर्वाधिक सम्मान हमेशा बहुजन समाज पार्टी ने किया है, उनपर हो रहे अत्याचार को बर्दाश्त नही किया जाएगा। सर्व समाज,ब्राह्मण समाज,किसानों और व्यापारियों के साथ हो रही नाइंसाफी को नहीं रोका गया तो उसके खिलाफ उग्र आंदोलन होगा व जेल भरो आंदोलन भी बहुजन समाज पार्टी करेगीआज मेने उत्तेर प्रदेश सरकार की नीतियों के खिलाफ सहसवान उप जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन! मेरे साथ बुहत सारे साथी मौजूद रहे सेक्टर प्रभारी केके उपाध्याय जावेद इकबाल एडवोकेट जिला कोषाध्यक्ष डॉक्टर सतवीर सिंह विधान सभा अध्यक्ष एवं नगर अध्यक्ष अज़हर अली खान और वरिष्ठ कार्यकर्ता चौ. मु. कसीम सरवर,पूर्व ब्लाक प्रमुख रुमाली सिंह,सुखवीर,कश्यप,हरकिशोर,विकास बाबू आदि