विश्व में कोरोना संक्रमितों की संख्या दो करोड़ के पार
बीजिंग/जिनेवा/नयी दिल्ली! वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है और इससे संक्रमितों का आंकड़ा सोमवार को दो करोड़ के पार हो गया वहीं अब तक करीब 7.34 लाख लोगों की मौत हो चुकी है।कोविड-19 के संक्रमितों के मामले में अमेरिका दुनिया भर में पहले, ब्राजील दूसरे और भारत तीसरे स्थान पर है। वहीं इस महामारी से हुई मौतों के मामले में अमेरिका पहले, ब्राजील दूसरे, मेक्सिको तीसरे और ब्रिटेन चौथे स्थान पर है जबकि भारत मृतकों की संख्या के मामले में पांचवें स्थान पर है।अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार कोरोना से विश्वभर में 20,014,574 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 734,755 लोगों की मृत्यु हुई है।
विश्व महाशक्ति माने जाने वाले अमेरिका में कोरोना से अब तक 5,089,416 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं तथा 163,462 लोगों की मौत हो चुकी है। ब्राजील में अब तक 3,057,470 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं जबकि 101,752 लोगों की मौत हो चुकी है।केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक एक दिन में सर्वाधिक 53,601 संक्रमण के मामले आने से इनकी संख्या 22,68,676 हो गयी है। पिछले 24 घंटों के दौरान 871 लोगों की मौत होने से मृतकाें की संख्या 45,257 पर पहुंच गयी है। मंत्रालय के अनुसार स्वस्थ होने वालों की दर पिछले दिन से बढ़कर 69.80 प्रतिशत पर पहुंच गयी है और मृत्यु दर घटकर 1.99 प्रतिशत हो गई है।रूस कोविड-19 संक्रमित मामलों में चौथे नंबर पर है और यहां इसके संक्रमण से अब तक 890,799 लोग प्रभावित हुए हैं तथा 14,973 लोगों ने जान गंवाई है। दक्षिण अफ्रीका में कोरोना महामारी का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है जिसके कारण कोरोना से संक्रमित होने के मामले में वह पांचवें स्थान पर पहुंच गया है। यहां इस वायरस से अब तक 563,598 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 10,621 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं मेक्सिको में कोरोना से अब तक 485,836 लोग संक्रमित हुए हैं तथा इस वायरस से मरने वालों की संख्या 53,003 हो गयी हैं।पेरू में भी कोरोना संक्रमण से लगातार हालात खराब होते जा रहे है। यहां संक्रमितों की संख्या 478,224 हो गई तथा 21,072 लोगों की मौत हो चुकी है। कोविड-19 से संक्रमित होने के मामले कोलम्बिया ने चिली को पीछे छोड़कर अब आठवें नंबर पर काबिज है। यहां इससे अब तक 387,481 लोग संक्रमित हुए हैं और मृतकों की संख्या 12,842 है। वहीं चिली नौवें स्थान पर है यहां अब तक 375,044 लोग प्रभावित हुए हैं तथा 10,139 लोगों की मृत्यु हुई है।
ईरान संक्रमण के मामले में दसवें नंबर पर है। यहां अब तक इस महामारी से 328,844 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 18,616 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। वहीं स्पेन में कोरोना संक्रमितों की संख्या 322,980 है जबकि 28,576 लोगों की मौत हो चुकी है। ब्रिटेन में संक्रमितों की संख्या 313,392 हो गई है और 46,611 लोगों की इसके कारण मौत हुई है।सऊदी अरब में कोरोना संक्रमण से अब तक 284,660 लोग प्रभावित हुए हैं तथा 3,199 लोगों की मौत हो चुकी है। भारत का पड़ोसी देश पाकिस्तान में कोरोना से अब तक 284,121 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 6,097 लोगों की मौत हो चुकी है तथा बंगलादेश में 260,507 लोग कोरोना की चपेट में आए हैं जबकि 3,438 लोगों की इस बीमारी से काल का ग्रास बन चुके हैं। यूरोपीय देश इटली में इस जानलेवा विषाणु से 250,825 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 35,209 लोगों की मौत हुई है।
अर्जेंटीना में अब तक कोरोना से संक्रमित 253,868 मामले सामने आए है जबकि अभी तक कोरोना के संक्रमण से 4,764 लोगों की जान चली गयी है। तुर्की में कोरोना संक्रमितों की संख्या 241,997 हो गयी है और 5,858 लोगों की मौत हो चुकी है। फ्रांस में कोरोना संक्रमितों की संख्या 239,306 हो गई हैं और 30,327 लाेगों की मौत हो चुकी है। जर्मनी में अब तक 218,508 लोग इसकी चपेट में आए हैं तथा 9,203 लोगों की मौत हुई है। इराक में कोरोना से 153,599 लोग संक्रमित हुए हैं और 5,464 लोगों की मौत हुई है।कोरोना वायरस से बेल्जियम में 9879, कनाडा में 9034, नीदरलैंड में 6178, इक्वाडोर में 5932, स्वीडन में 5766, इंडोनेशिया में 5765, मिस्र में 5035, चीन में 4689, बोलीविया में 3712, रोमानिया में 2729, फिलीपींस में 2294, ग्वाटेमाला में 2222, स्विट्जरलैंड में 1987, यूक्रेन में 1950, पोलैंड 1809, आयरलैंड में 1772, पुर्तगाल में 1759, पनामा 1664, होंडुरास 1506, किर्गिजस्तान में 1474 और अफगानिस्तान 1328 लोगों की मौत हो चुकी है।